khaskhabar.com : मंगलवार, 04 अगस्त 2020 10:44 AM
पटना। पटना SP विनय तिवारी को क्वारंटीन करने पर गुप्तेशवर पांडे,बिहार DGP ने कहा की हमारा IPS अफसर गया आपने(मुंबई पुलिस) उसे जबरदस्ती क्वारंटीन कर दिया, 5 दिन पहले हमारे 4 अफसर गए थे उनको क्वारंटीन क्यों नहीं किया? रोज़ हज़ारों आदमी मुंबई एयरपोर्ट लैंड कर रहे हैं कितनों को आप क्वारंटीन कर रहे हैं।
केवल इसी को क्वारंटीन करने के लिए आपका नियम-कानून आ गया। कानून में छूट देने का प्रावधान है आपने क्यों नहीं दी?हम लोग सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं। हम किसी निर्दोष को फंसाने के पक्ष में नहीं हैं।
कल भी बिहार DGP ने कहा था की हमने क्वारंटाइन गाइडलाइंस की जांच की। इसकी कोई जरूरत नहीं थी। यदि कोई अधिकारी सूचना देकर, वाहन और आवास के इंतजाम की रिक्वेस्ट कर गया है तो वो सिक्रेटली नहीं गया था। SP विनय ने पत्र लिखकर DCP बांद्रा को अपने आने की सूचना दे दी थी। इस संदर्भ में पटना के IG साहब ने BMC के चीफ को एक पत्र लिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-Bihar DGP said that we are committed to bring justice to Sushant