PSG break Atalanta hearts with two late goals to win Champions League quarter-final | पीएसजी 25 साल बाद लीग के सेमीफाइनल में, इंजरी टाइम में दो गोल दागकर अटलांटा को हराया, नेमार मैन ऑफ द मैच चुने गए

  • Hindi News
  • Sports
  • PSG Break Atalanta Hearts With Two Late Goals To Win Champions League Quarter final

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेमार और किलियन एम्बाप्पे (दाएं) की जोड़ी मैच में गोल तो नहीं कर पाई। लेकिन टीम के दोनों गोल में इनका योगदान रहा। एम्बाप्पे ने इस मैच में चोट के बाद वापसी की थी।

  • अटलांटा के मारियो पसालिक ने 27वें मिनट में मैच का पहला गोल किया
  • पीएसजी के लिए 90वें मिनट में मार्किनोस ने पहला और 3 मिनट बाद एरिक चाउपो मोटिंग ने दूसरा गोल किया

पेरिस सेंट जर्मेन(पीएसजी) 25 साल बाद यूईएफए चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गया। बुधवार रात हुए क्वार्टर फाइनल में पीएसजी ने अटलांटा को 2-1 से हराया। पीएसजी ने दोनों गोल इंजरी टाइम में किए। नेमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जीत के बाद नेमार ने कहा हमने हार के बारे में कभी नहीं सोचा। हमने कोशिश नहीं छोड़ी। इसी का नतीजा है कि हम सेमीफाइनल में पहुंचे। सेमीफाइनल में उसका सामना आरबी लिपजिग और एटलेटिको मैड्रिड के बीच आज होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम से होगा।

मारियो ने सीजन में 12 गोल किए

मैच की शुरुआत से ही पीएसजी ने अच्छा खेल दिखाया। टीम के लिए नेमार ने कई मौके बनाए। लेकिन पहले हाफ में वे दो बार गोल करने से चूक गए। मैच का ओपनिंग गोल 27वें मिनट में अटलांटा के मारियो पसालिक ने किया। इस सीजन में मारियो ने 12 गोल किए हैं, जबकि 7 असिस्ट। हाफ टाइम तक अटलांटा 1-0 से आगे रहा।

इंजरी टाइम में पीएसजी ने दोनों गोल किए

पहले हाफ में एक गोल से पिछडऩे के बाद पीएसजी ने दूसरे हाफ में बराबरी की कोशिश जारी रखी। दूसरे हाफ में भी नेमार ने कई मौके बनाए। लेकिन टीम फुलटाइम तक गोल नहीं कर पाई। इसके बाद स्टॉपेज टाइम में पहले मार्किनोस ने 90वें मिनट और तीन मिनट बाद एरिक चाउपो मोटिंग ने दूसरा गोल दागते हुए टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। यह एरिक का चैम्पियंस लीग में दूसरा और 2014 के बाद पहला गोल है।

नेमार ने चैम्पियंस लीग में रिकॉर्ड बनाया

इन दोनों गोल में नेमार का योगदान रहा। नेमार ने अटलांटा के खिलाफ मैच में 16 ड्रिबल पूरे किए। यह 2008 के बाद चैम्पियंस लीग के किसी एक मैच में सबसे अधिक है।

यह फ्रांसीसी क्लब पीएसजी की यूरोपियन कप के क्वार्टर फाइनल में तीसरी जीत है। क्लब 11 बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Meet Purna Sundari of Madurai who is visually impaired scored All India Rank 286th in UPSC 2019, after 5 years of hard work and perseverance | दृष्टिबाधित होने पर भी बाधित नहीं होने दी सफलता की राह, कड़ी मेहनत और लगन से लगातार 5 साल प्रयास कर मदुरै की पूर्णा सुंदरी ने पाईं ऑल इंडिया रैंक 286

Thu Aug 13 , 2020
Hindi News Career Meet Purna Sundari Of Madurai Who Is Visually Impaired Scored All India Rank 286th In UPSC 2019, After 5 Years Of Hard Work And Perseverance 18 घंटे पहले कॉपी लिंक पूर्णा ने अपने माता-पिता को दिया अपनी सफलता का श्रेय साल 2016 से ही कर रही हैं […]

You May Like