- Hindi News
- Sports
- Pakistani Athletes Fail In Doping Test Stripped 2 Gold Medals Of South Asian Games 2019 India Win Gold News Updates
19 मिनट पहले
पिछले साल साउथ एशियन गेम्स में 400 मीटर हर्डल रेस में पाकिस्तान के महबूब अली ने गोल्ड जीता था। भारत के मदारी पा को सिल्वर और संतोष कुमार को ब्रॉन्ज मिला था।
- भारत को भी एक गोल्ड मिलने से कुल मेडल 175 से 176 हुए
- पाकिस्तान के कुल तीन एथलीट डोप टेस्ट में फेल हुए हैं
पिछले साल नेपाल में हुए साउथ एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के तीन एथलीटों पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। इनमें से दो एथलीट ने गोल्ड और एक ने ब्रॉन्ज जीता था। ये तीनों एथलीट डोपिंग में फेल हो गए हैं, जिसके बाद उनके मेडल भी छीन लिए गए हैं।
नेपाल ओलिंपिक कमेटी (एनओसी) के अनुसार, पुरुषों की 110 मीटर हर्डल रेस में गोल्ड मेडल जीतने वाले मोहम्मद नईम, 400 मीटर हर्डल रेस के गोल्ड मेडलिस्ट महबूब अली और 100 मीटर स्प्रिंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सामी उल्लाह से मेडल छीन लिए गए हैं। इन खिलाड़ियों पर चार साल का बैन 3 दिसंबर 2019 से लागू हो गया है, जो 2 दिसंबर 2023 तक रहेगा।
एथलीटों ने प्रतिबंधित पदार्थ एनबॉलिक एंड्रोजेनिक स्टेरॉयड लिया था
डोप टेस्ट के लिए तीनों खिलाड़ियों का सैंपल टूर्नामेंट के दौरान ही लिया गया था, जो अब पॉजिटिव आया है। एनओसी ने कहा है कि सैंपल को वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) के लैब कतर में भेजा गया था। उनकी रिपोर्ट में प्रतिबंधित पदार्थ एनबॉलिक एंड्रोजेनिक स्टेरॉयड लेने का खुलासा हुआ है। यह मांसपेशियों और भूख को बढ़ाने के लिए लिया जाता है।
गोल्ड जीतने वाले दोनों एथलीट बी सैंपल में भी फेल
तीनों एथलीटों के ए सैंपल पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बी सैंपल के लिए भी मौका दिया गया था। गोल्ड जीतने वाले नईम और महबूब अली ने अपना बी सैंपल भी दिया, लेकिन इसमें भी वे फेल रहे। वहीं, ब्रॉन्ज जीतने वाले सामी उल्लाह ने बी सैंपल नहीं दिया था।
भारत का गोल्ड मेडल में इजाफा
नेपाल एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव आर के बिस्टा ने कहा, ‘‘नियम के मुताबिक, तीनों से पदक छीनकर उनके पीछे रहने वाले एथलीटों को दिए जाएंगे। पाकिस्तान के तीनों एथलीटों के डोपिंग में फंसने के बाद नेपाल और श्रीलंका के साथ भारतीय एथलीटों को भी फायदा हुआ। भारत का एक गोल्ड बढ़ने से मेडल्स की लिस्ट 175 से बढ़कर 176 हो गई है।
400 मीटर हर्डल रेस में भारत के जाबिर मदारी पा को गोल्ड
400 मीटर हर्डल रेस में भी अब गोल्ड और सिल्वर भारतीय एथलीटों के पास आया। जाबिर मदारी पा को गोल्ड और संतोष कुमार को सिल्वर मेडल मिलेगा। जबकि श्रीलंका के एथलीट असंका इंद्रजीत को ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा। वहीं 110 मीटर हर्डल रेस में चौथे स्थान पर रहने वाले मेमन पॉल्स को ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा। वहीं सिल्वर मेडल जीतने वाले नेपाल के सुरेंद्र जयक गोल्ड, और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले श्रीलंका के रोशन धामिका को सिल्वर मेडल मिलेगा।