- Hindi News
- Local
- Jharkhand
- MS Dhoni News; IPL UAE Preparations 2020: Chennai Super Kings Skipper MS Dhoni Leaves For Chennai From Ranchi
रांची11 मिनट पहले
सुरेश रैना ने सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत साथी खिलाड़ियों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की।
- महेंद्र सिंह धोनी और मोनू कुमार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई
- कोरोना के बीच आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके साथी खिलाड़ी मोनू कुमार चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं। सबसे पहले सीएसके के गेंदबाज मोनू कुमार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बार भी आईपीएल की ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स ही जीतेगी। मोनू के बाद धोनी एयरपोर्ट पहुंचे जहां से दोनों चार्टर्ड प्लेन से चेन्नई के लिए रवाना हो गए।
इस बार कोरोना के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। बीसीसीआई ने सभी टीमों के 20 अगस्त के बाद यूएई जाने की मंजूरी दी है। सीएसके 21 को रवाना होगी। इससे पहले सीएसके टीम के खिलाड़ी चेन्नई में 15 अगस्त से होने वाले कैंप में शामिल होंगे।
धोनी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव
धोनी और मोनू के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट बुधवार शाम को निगेटिव आई। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण आईपीएल यूएई शिफ्ट किया गया है। सभी खिलाड़ियों के लिए यूएई जाने से पहले 5 कोरोना टेस्ट करना अनिवार्य किया गया है।

चेन्नई रवाना होने से पहले रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीएसके के गेंदबाज मोनू कुमार।
एक साल से क्रिकेट नहीं खेले धोनी
धोनी आईपीएल के शुरू (2008) से ही चेन्नई के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने तीन बार आईपीएल और दो बार चैम्पियंस लीग का खिताब जीता है। फिलहाल, धोनी करीब एक साल से क्रिकेट से दूर रहे हैं। पिछला मैच उन्होंने जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था।
रैना और जाधव समेत सभी खिलाड़ी चेन्नई के लिए रवाना
धोनी के अलावा सुरेश रैना, केदार जाधव समेत सीएसके टीम के सभी प्लेयर चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं। सीएसके ने अपने ट्विटर हैंडल से खिलाड़ियों की फोटो शेयर की है। यहां सभी खिलाड़ी 7 दिन क्वारैंटाइन रहेंगे। इस दौरान सभी के तीन कोरोना टेस्ट भी होंगे। इसी दौरान सभी खिलाड़ी एमए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग कैंप में भी शामिल होंगे।