न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Fri, 14 Aug 2020 03:49 PM IST
देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200
इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चुनाव प्रभारी नियुक्त करने का फैसला किया है। फडणवीस पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ बिहार चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का असर बिहार चुनाव पर पड़ने की पूरी संभावना है। वहीं, इस मामले में बिहार बनाम महाराष्ट्र का सियासी खेल चल रहा है। कहा जा रहा है कि ऐसे में भाजपा फडणवीस को मैदान में लाकर यह मुद्दा अपने खाते में करना चाहती है।
देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव में लाने का फैसला गुरुवार को भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया था। बता दें कि भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी महाराष्ट्र में भी बढ़िया नतीजे लाने में कामयाब हुई थी। अभी तक महाराष्ट्र की राजनीति तक ही सीमित रहे फडणवीस को पार्टी पहली बार राज्य के बाहर जिम्मेदारी दी जा रही है। इस दांव से भाजपा की मंशा बिहार के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की है। सुशांत मामले पर भाजपा लगातार महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर रही है।
सूत्रों के अनुसार भाजपा का मानना है कि सुशांत की मौत की जांच में आने वाले समय में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। पार्टी को इस मामले के बिहार चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनने की पूरी संभावना है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी, जिसके बाद मामला सीबीआई के हाथ में दे दिया गया था। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में इस बात पर विचार हो रहा है कि इस मामले की जांच सीबीआई को करने दी जाए या महाराष्ट्र पुलिस के हवाले की जाए।
बता दें कि बिहार की राजनीति में उतरने वाले फडणवीस महाराष्ट्र के चौथे नेता होंगे। उनसे पहले मथु लिमये, जॉर्ज फर्नांडिस और मुकुल वासनिक जैसे नेता यहां के चुनाव में अहम भूमिका निभा चुके हैं। फडणवीस महाराष्ट्र में नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक हैं। साल 2014 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने फडणवीस के लिए किसी दूसरे राज्य में यह पहली बड़ी जिम्मेदारी होगी। बिहार के कुछ नेताओं ने चुनाव टालने की भी मांग की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने इस मांग को ठुकरा दिया था।
इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चुनाव प्रभारी नियुक्त करने का फैसला किया है। फडणवीस पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ बिहार चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का असर बिहार चुनाव पर पड़ने की पूरी संभावना है। वहीं, इस मामले में बिहार बनाम महाराष्ट्र का सियासी खेल चल रहा है। कहा जा रहा है कि ऐसे में भाजपा फडणवीस को मैदान में लाकर यह मुद्दा अपने खाते में करना चाहती है।
देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव में लाने का फैसला गुरुवार को भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया था। बता दें कि भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी महाराष्ट्र में भी बढ़िया नतीजे लाने में कामयाब हुई थी। अभी तक महाराष्ट्र की राजनीति तक ही सीमित रहे फडणवीस को पार्टी पहली बार राज्य के बाहर जिम्मेदारी दी जा रही है। इस दांव से भाजपा की मंशा बिहार के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की है। सुशांत मामले पर भाजपा लगातार महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर रही है।
सूत्रों के अनुसार भाजपा का मानना है कि सुशांत की मौत की जांच में आने वाले समय में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। पार्टी को इस मामले के बिहार चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनने की पूरी संभावना है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी, जिसके बाद मामला सीबीआई के हाथ में दे दिया गया था। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में इस बात पर विचार हो रहा है कि इस मामले की जांच सीबीआई को करने दी जाए या महाराष्ट्र पुलिस के हवाले की जाए।
बता दें कि बिहार की राजनीति में उतरने वाले फडणवीस महाराष्ट्र के चौथे नेता होंगे। उनसे पहले मथु लिमये, जॉर्ज फर्नांडिस और मुकुल वासनिक जैसे नेता यहां के चुनाव में अहम भूमिका निभा चुके हैं। फडणवीस महाराष्ट्र में नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक हैं। साल 2014 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने फडणवीस के लिए किसी दूसरे राज्य में यह पहली बड़ी जिम्मेदारी होगी। बिहार के कुछ नेताओं ने चुनाव टालने की भी मांग की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने इस मांग को ठुकरा दिया था।
Source link
Fri Aug 14 , 2020
Only recently, Parth Samthaan joined the sets of Kasautii Zindagii Kay after recovering from Coronavirus. The actor had left for Pune to spend time with his family after testing negative for COVID-19 but landed himself in a legal soup since his residential society members did not appreciate him leaving despite […]