- Hindi News
- Business
- Trade Data Export Declined By 10 Point 21 Pc To 23 Point 64 Billion Dollars In July
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जुलाई में व्यापार घाटा भी एक साल पहले के 13.43 अरब डॉलर से घटकर 4.83 अरब डॉलर पर आ गया
- जुलाई में देश का आयात 28.4% घटकर 28.47 अरब डॉलर का रहा
- अप्रैल से जुलाई तक देश का व्यापार घाटा 13.95 अरब डॉलर रहा
देश के निर्यात में लगातार 5वें महीने गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक पेट्रोलियम, लेदर, जेम्स और ज्वेलरी का व्यापार घटने से जुलाई में देश का निर्यात 10.21% फीसदी घटकर 23.64 अरब डॉलर पर आ गया। अप्रैल, मई और जून में हालांकि निर्यात में इससे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।
देश का आयात भी इस दौरान 28.4 फीसदी घटकर 28.47 अरब डॉलर का रहा। पिछले महीने देश का व्यापार घाटा 4.83 अरब डॉलर का रहा। एक साल पहले के समान महीने में देश को 13.43 अरब डॉलर का व्यापार घाटा हुआ था।
अप्रैल में 60.28% घट गया था देश का निर्यात
अप्रैल, मई और जून के मुकाबले जुलाई में निर्यात थोड़ा संभला है। अप्रैल में निर्यात 60.28 फीसदी गिर गया था। मई में भी निर्यात 36.47 फीसदी और जून में भी 12.41 फीसदी गिरा था।
तेल आयात में 31.97% की गिरावट
जुलाई में तेल आयात 31.97 फीसदी गिरकर 6.53 अरब डॉलर पर आ गया। गोल्ड का आयात इस दौरान हालांकि 4.17 फीसदी बढ़ा और 1.8 अरब डॉलर का रहा।
अप्रैल से जुलाई तक निर्यात 30.21% गिरा
इस कारोबारी साल के पहले चार महीने में (अप्रैल से जुलाई तक) देश का निर्यात 30.21 घटकर 74.96 अरब डॉलर का रहा। आयात इस चार महीने में 46.7 फीसदी घटा और 88.91 अरब डॉलर का रहा। इस दौरान देश का व्यापार घाटा 13.95 अरब डॉलर का रहा।
खुदरा महंगाई:खाने-पीने के सामान महंगे होने से महंगाई दर में बढ़ोतरी, जुलाई में 7% के करीब पहुंची
0