Lucknow University has released the schedule for final year exams, the exam will be between 8 September to 19 September. | लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी किया फाइनल ईयर परीक्षाओं का शेड्यूल, 8 सितंबर से 19 सितंबर के बीच होगी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • Lucknow University Has Released The Schedule For Final Year Exams, The Exam Will Be Between 8 September To 19 September.

3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पैटर्न के आधार पर होगी फाइनल ईयर की परीक्षा
  • यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक सितंबर के अंत तक होनी हैं परीक्षाएं

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 8 सितंबर से शुरू होंगी, जो 19 सितंबर तक चलेंगी। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा का टाइमटेबल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

ओब्जेक्टिव टाइप बेस्ड परीक्षा

यूनिवर्सिटी ने इस बार मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पैटर्न के आधार पर फाइनल ईयर की परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने प्रश्न पत्र का सैंपल पेपर भी जारी किया है। क्वेश्चन पेपर में प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर होंगे, जिसमें से स्टूडेंट्स को एक उत्तर का चयन करना होगा। दरअसल, इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते परीक्षाएं लेट हो रही हैं।

कोरोना के कारण देर से हुई परीक्षा

हालांकि, आमतौर पर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं मार्च में ही पूरी हो जाती हैं। लेकिन, इस साल कोरोना के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। जिसके बाद से लगातार संक्रमण की वजह से परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी। वहीं, हाल ही में यूजीसी ने फाइनल परीक्षाओं के आयोजन को लेकर निर्देश दिए थे कि यह परीक्षाएं सितंबर में कराई जाएंगी, जिसके तहत लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपना शेड्यूल जारी किया।

इन तारीखों पर होगी परीक्षा

बीए फाइनल ईयर परीक्षा 2020 7 सितंबर से 18 सितंबर 2020
बीएससी होम साइंस फाइनल ईयर एग्जाम 7 सितंबर से 12 सितंबर 2020
बीकॉम फाइनल ईयर एग्जाम 7 सितंबर से 19 सितंबर 2020

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PNB launches campaign to promote digital banking

Sun Aug 16 , 2020
It envisages to encourage customers to use digital channels and participate in the noble cause of donating to the PM CARES Fund for COVID-19 by PNB, it said. State-owned Punjab National Bank on Saturday launched a campaign to encourage customers to use digital banking channels. Under the campaign ‘DIGITAL APNAYEN’, […]

You May Like