- Hindi News
- Business
- Singapore Government Increases Stake In ICICI Bank From 2 Point 12 Pc To 13 Point 2 Pc
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

आईसीआईसीआई बैंक के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) ऑफर में सिंगापुर की सरकार ने 1,662.71 करोड़ रुपए का निवेश किया
- क्यूआईपी में सिंगापुर सरकार को 4.64 करोड़ से ज्यादा शेयर ऑफर किए गए
- ये शेयर आईसीआईसीआई बैंक की 11.08% हिस्सेदारी के बराबर है
सिंगापुर सरकार ने आईसीआईसीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। आईसीआईसीआई बैंक के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) ऑफर में सिंगापुर की सरकार ने 1,662.71 करोड़ रुपए का निवेश किया। इससे बैंक में उसकी हिस्सेदारी 11.08 फीसदी बढ़ गई।
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक पिछली तिमाही के आखिर में आईसीआईसीआई बैंक में सिंगापुर सरकार की पहले 2.12 फीसदी हिस्सेदारी थी। ताजा निवेश के बाद बैंक में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर कुल 13.2 फीसदी हो गई। बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि क्यूआईपी में सिंगापुर सरकार को 4.64 करोड़ से ज्यादा शेयर ऑफर किए गए, जो बैंक की 11.08 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
क्यूआईपी में सबसे बड़ा निवेशक रही सिंगापुर सरकार
बैंक की ताजा क्यूआईपी में सिंगापुर सरकार सबसे बड़ी निवेशक रही। आईसीआईसीआई बैंक ने क्यूआईपी के तहत शेयर आवंटित कर करीब 15,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इस ऑफर में बैंक ने प्रति शेयर 358 रुपए के इश्यू प्राइस पर करीब 41.9 करोड़ शेयर जारी किए।
23 मार्च के बाद से 27% मजबूत हुए हैं बैंक के शेयर
बैंक के शेयर बीएसई पर शुक्रवार को 1.75 फीसदी गिरावट के साथ 361.45 रुपए पर बंद हुए। 17 फरवरी को बैंक के शेयर 541.75 रुपए पर बंद हुए थे। कोरोनावायरस महामारी के बीच 23 मार्च को बाजार में हुई ऐतिहासिक गिरावट के दिन बैंक के शेयर 283.9 रुपए पर बंद हुए थे। तब से अब तक बैंक के शेयरों में करीब 27.3 फीसदी की मजबूती आई है।
0