पटना। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को पार्टी की बिहार कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ वर्चुअल बैठक की। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने जद (यू) के प्रति अपना रुख बरकरार रखा। उन्होंने बैठक में कहा कि जद (यू) ने प्रधानमंत्री का अपमान किया है। चिराग ने कोरोना जांच का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जांच की क्षमता बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन लेकिन अभी भी सही जांच नहीं हो रही है।
उन्होंने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बिहार सरकार के अधिकारियों ने बताया कि एंटीजन टेस्ट की तुलना में आरटी पीसीआर जांच बेहद कम हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरटी पीसीआर जांच कम करने से बिहार के लोगों की जान को खतरे में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बताया कि इस जांच की यहां कमी है।
पासवान ने कहा, “आईसीएमआर के नियम के अनुसार, आरटी पीसीआर जांच ‘गोल्ड स्टैंडर्ड टेस्ट’ है।”
उन्होंने कहा कि आईसीएमआर द्वारा दिए गए नियमों के अनुसार, रैपिड एंटीजन टेस्ट सिर्फ कंटेंमेंट जोन में रहने वाले नागरिकों के लिए है।
उल्लेखनीय है कि राजग में प्रमुख घटक दल लोजपा के प्रमुख चिराग बिहार में कोरोना जांच को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। वह इससे पहले भी बिहार में हो रही कोरोना जांच को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Bihar: Chirag raises questions again about Corona antigen investigation