Jamia Millia Islamia extended the online application date, students can apply till June 30 | जामिया मिलिया इस्लामिया में बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की तारीख, 30 जून तक अप्लाय कर सकते हैं स्टूडेंट्स

  • एक जुलाई से तीन जुलाई तक सुधार सकते हैं फॉर्म हुई गलती
  • मौजूदा हालात के मद्देनजर ऑनलाइन हो रही एडमिशन प्रोसेस

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 05:12 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी दी है। अब स्टूडेंट्स जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और स्कूल में एडमिशन के लिए 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना में इस बात की जानकारी दी है। यह अधिसूचना जेएमआई परीक्षाओं के नियंत्रक की तरफ से जारी किया गया है।

01- 3 जुलाई करें फॉर्म करेक्शन

इसके अलावा आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स एक जुलाई से तीन जुलाई तक फॉर्म हुई गलती सुधार सकते हैं। कोरोना वायरस की वजह से देश में बने हालतों के मद्देनजर इस बार सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस ऑनलाइन किया जा रहा है। कोविड-19 की वजह से पहली बार इग्नू ने भी अपने सभी असाइनमेंट और प्रोजेक्ट्स को ऑनलाइन जमा करने की सुविधा दी है।

डीयू में होगा सीधे दाखिला

इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी प्रबंधन ने पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए इस साल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन नहीं कराने का फैलसा लिया है। यह पहली बार होगा जब डीयू में पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस बारे में डीयू में स्थायी समिति के सदस्य अरुण कुमार अत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्स के लिए अब साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन के बिना ही सीधे दाखिला होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Msme News In Hindi : Nearly half MSMEs witness 20-50 pc impact on earnings due to COVID-19 pandemic: Survey | कोविड-19 के कारण आधी से ज्यादा एमएसएमई की आय 20 से 50 फीसदी तक प्रभावित हुई

Tue Jun 16 , 2020
आवश्यक-गैर आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन से जुड़ी 14,444 एमएसएमई पर हुआ सर्वे टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़ी एमएसएमई की आय सबसे ज्यादा प्रभावित दैनिक भास्कर Jun 16, 2020, 04:58 PM IST नई दिल्ली. कोरोनावायरस महामारी के कारण आधी से ज्यादा माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) की आय 20 […]

You May Like