जयपुर। खो नागोरियान थाना और पूर्व जिला स्पेशल टीम ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक किलों 200 ग्राम अवैध गांजे सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य वारदते खुलने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व )राहुल जैन ने बताया कि खो नागोरियान थाना पुलिस और व पूर्व जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थाना इलाके में इंदिरा गांधी नगर सेक्टर 14 पुलिया पर नाकाबंदी की दौरान बाइक सवार गुल मोहम्मद (30)निवासी बडी मस्जिद के पीछे खातियो का मोहल्ला गांव खोनागोरियान और इकबाल (30)निवासी विसातियो की ढाणी खोनागोरियान को संदिग्ध दिखने पर रूकवाया और उनकी तलाशी ली गई तो एक प्लास्टिक की थैली में गांजा मिला जिसका वजन करवाया गया तो एक किलो 200 ग्राम मिला। जिस पर दोनों के एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपितो से गहनता पूछताछ की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: आगरा में महिला डॉक्टर की हत्या का खुलासा, शादी से इनकार करने पर साथी डॉक्टर ने ही उतारा मौत के घाट
यह खबर भी पढ़े: मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लगाई गई नौकाएं नहीं हो क्षतिग्रस्त