Pakistan vs England Test Series 2020 | Pakistan vs England Test Series captain Azhar Ali said team Turkish TV blockbuster Ertugrul is a motivator. | पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने कहा- ब्लॉक बस्टर सीरीज इर्तुगुल से हमें प्रेरणा मिली, टीम का प्रदर्शन बेहतर हुआ

  • Hindi News
  • Sports
  • Pakistan Vs England Test Series 2020 | Pakistan Vs England Test Series Captain Azhar Ali Said Team Turkish TV Blockbuster Ertugrul Is A Motivator.

लंदन32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लेग स्पिनर यासिर शाह के साथ पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली (दाएं)। अजहर का इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पहले टेस्ट में वो सिर्फ 18 और 0 स्कोर कर पाए थे।

  • पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा क्रिकेट टेस्ट आज से शुरू हो रहा है
  • अजहर अली का इस सीरीज में अब तक प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है

पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने कहा है कि उनकी टीम को प्रदर्शन बेहतर करने में तुर्की की ब्लॉक बस्टर सीरीज इर्तुगुल से प्रेरणा मिली है। दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट आज शुरू हो रहा है। अजहर ने माना कि पहले टेस्ट में टीम का प्रदर्शन उस तरह का नहीं था, जिसकी वे उम्मीद कर रहे थे। लेकिन, क्रिकेट में इस तरह के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। 35 साल के अजहर इस वक्त दोहरे दबाव में हैं। उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन इस सीरीज में अब तक कोई खास नहीं रहा। पहले टेस्ट में उनकी कप्तानी को लेकर भी कई तरह के सवाल उठे।

जीत जरूरी
अजहर अली पर तीसरा टेस्ट जीतने का दबाव है। अगर उनकी टीम यह टेस्ट नहीं जीत पाती है तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी गंवा देगी। टीम पर दबाव इसलिए भी बढ़ गया क्योंकि दूसरा टेस्ट बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। इस मैच में खराब रोशनी के नियम को लेकर भी सवाल उठे।

टीवी सीरीज से मनोबल बढ़ा
इर्तुगल टीवी सीरीज का प्रसारण पाकिस्तान में 2014 से 2019 के बीच हुआ। कुल पांच सीजन दिखाए गए। अजहर मानते हैं कि इस सीरीज ने टीम के मनोबल को बढ़ाया। इर्तुगुल में ओटमन साम्राज्य के फाउंडर उस्मान पर आधारित है। मूल रूप से यह फिक्शन और एडवेंचर वाली सीरीज है। अजहर ने कहा- मुझे नहीं लगता कि इस टीम में ऐसा कोई प्लेयर है, जो इर्तुगुल सीरीज नहीं देख रहा हो।

मैं खुशकिस्मत हूं
मैच के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजहर ने टीम की तारीफ की। कहा- मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास इतनी अच्छी टीम है। हम अपनी रणनीति बनाते हैं और मैदान पर उसे अमल में लाने की कोशिश करते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि तीसरा टेस्ट जीतकर टीम ये बता देगी कि वो कितनी सक्षम है। पहले टेस्ट की दो पारियों में अजहर ने सिर्फ 18 और 0 स्कोर किया। पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- ये सही है कि मैं बड़ा स्कोर नहीं बना सका, लेकिन मैं जानता हूं कि मैं अच्छे टच में हूं और जल्द ही चीजें संभाल लूंगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India's first online school|Country's first fully online school 'K8 school' launched, all children from pre-kindergarten to 8th will be able to study online through K8 online school | देश का पहला फुली ऑनलाइन स्कूल ‘K8 स्कूल' लॉन्च, प्री-किंडरगार्डन से आठवीं तक के सभी बच्चे ऑनलाइन कर सकेंगे पढ़ाई

Fri Aug 21 , 2020
Hindi News Career India’s First Online School|Country’s First Fully Online School ‘K8 School’ Launched, All Children From Pre kindergarten To 8th Will Be Able To Study Online Through K8 Online School एक घंटा पहले कॉपी लिंक किसी दूसरे कन्वेंशनल स्कूल में पढ़ रहे स्टूडेंट्स भी इस स्कूल को कर सकते […]

You May Like