पब्जी खेलते-खेलते दो ने खाया सल्फास, दोनों की मौत

हरिद्वार। हरिद्वार में पब्जी गेम खेल रहे दो युवकों द्वारा सल्फास खाकर जान देने का मामला सामने आया है । घटना थाना सिडकुल क्षेत्र की एक कॉलोनी की है। पुलिस के मुताबिक सिडकुल की अलग अलग कम्पनियों में काम करने वाले ऋषभ शर्मा, आशीष त्यागी, दिनेश कुमार निवासीगण सहारनपुर व दीपक निवासी यमुनानगर हरियाणा ने महादेवपुरम कॉलोनी में किराए पर कमरा लिया हुआ था। बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे ऋषभ व दीपक ने संदिग्ध परिस्थितियों में सल्फास खा लिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान  दोनों ने आज दम तोड़ दिया। उनके साथ कमरे में रहने वाले दिनेश और आशीष ने पुलिस को बताया है कि ऋषभ व दीपक पब्जी गेम खेलने के आदी थे। 

बुधवार देर रात तक भी दोनों गेम खेल रहे थे। उसी दौरान दोनों ने सल्फास खा लिया। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है। ऋषभ व दीपक के मोबाइल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे जा रहे हैं। दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।

यह खबर भी पढ़े: केरल विमान दुर्घटना की जांच में सहयोग करेगा अमेरिका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UEFA Europa League Final 2020 Sevilla vs Inter Milan Match Live Updates Europa League Records Prize Money | सेविला अब तक टूर्नामेंट का एक भी फाइनल नहीं हारी, सबसे ज्यादा 5 खिताब जीते; इस बार इंटर मिलान को उलटफेर की उम्मीद

Fri Aug 21 , 2020
Hindi News Sports UEFA Europa League Final 2020 Sevilla Vs Inter Milan Match Live Updates Europa League Records Prize Money बर्लिन39 मिनट पहले कॉपी लिंक स्पेनिश फुटबॉल टीम सेविला ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराया था। सेविला लगातार तीन सीजन 2013/14, 2014/15 और 2015/16 […]