Rescue team evacuates 10 people, 9 feared trapped; There was a fire at Srisailam’s plant last night due to a short circuit | रेस्क्यू टीम को 6 कर्मचारियों के शव मिले, 3 की तलाश जारी; अब तक 10 लोगों को बचाया गया

  • Hindi News
  • National
  • Rescue Team Evacuates 10 People, 9 Feared Trapped; There Was A Fire At Srisailam’s Plant Last Night Due To A Short Circuit

हैदराबाद9 मिनट पहले

  • कृष्णा नदी पर बनाया गया श्रीसैलम डैम तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सीमा पर है
  • हादसे के वक्त प्लांट में 17 लोग थे, मारे गए लोगों में डिप्टी और असिस्टेंट इंजीनियर्स भी शामिल

तेलंगाना के श्रीसैलम स्थित टीएस जेंको पावर प्लांट में गुरुवार रात आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। तीन की तलाश जारी है। रेस्क्यू टीम ने बताया था कि 10 लोगों को बचा लिया गया है। 9 कर्मचारी लापता हैं। फिलहाल हादसे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

तेलंगाना के मंत्री जी जगदीश्वर रेड्डी ने बताया कि हादसा गुरुवार रात करीब 10.30 बजे हुआ। पावर सप्लाई भी बंद कर दी गई थी। हम सिंगारेनी कोल माइंस से मदद लेने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वे इस स्थिति पर काबू पाने में मददगार साबित हो सकते हैं। अंदर फंसे लोगों को निकालना हमारी प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि लगातार अपडेट ले रहे हैं। मंत्री जगदीश्वर रेड्डी और ट्रांसको-जेंको कंपनी के सीएमडी डी प्रभाकर राव से बात की है। वे दोनों मौके पर हैं।

प्लांट में धुआं भर जाने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है।

प्लांट में धुआं भर जाने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है।

प्लांट में काफी धुआं भर गया
आग लगने के बाद प्लांट में काफी धुआं भर गया। इसकी वजह से बचाव अभियान में मुश्किल आ रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त प्लांट में 17 लोग थे। फंसे लोगों में डिप्टी और असिस्टेंट इंजीनियर्स भी शामिल हैं। मंत्री जगदीश्वर रेड्डी और जेंको को सीएमडी प्रभाकर राव ने मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। जो लोग फिलहाल अंदर फंसे, उनमें 6 जेंको और 3 एक अन्य प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी थे। श्रीसैलम डेम कृष्णा नदी पर है, जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सीमा पर स्थित है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar: Congress leader writes letter to Rahul, says give tickets to the backward, Patna News in Hindi

Fri Aug 21 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 2:29 PM पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में अब पिछड़़े, अतिपिछड़ों को जनसंख्या के अनुसार टिकट देने की मांग उठी है। बिहार कांग्रेस समिति के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश पाल ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया […]

You May Like