- Hindi News
- Career
- JEE Main And NEET 2020 Exam Will Be Hold According To The Due Schedule, National Testing Agency Tweeted Information
6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने की दीवाली के बाद परीक्षा आयोजन की अपील
- जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, नीट यूजी के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी जेईई मेन और नीट परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्थिति साफ नहीं है। इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ट्वीट कर परीक्षाओं को लेकर जानकारी साझा की है। एजेंसी ने बताया कि दोनों प्रवेश परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल के मुताबिक आयोजित की जाएगी।
डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने की परीक्षा स्थगित करने की अपील
दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी के परीक्षा दीवाली के बाद आयोजित करने की अपील और परीक्षाओं को लेकर हुई बैठक के बाद परीक्षा के स्थगित होने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, इन सभी कयासों पर विराम लगाते हुए एजेंसी ने परीक्षा के आयोजन के बारे में जानकारी दी।
जेईई मेन के लिए जारी एडमिट कार्ड
कोर्ट के फैसले के बाद से ही NTA परीक्षा के तैयारियों में लगा हुआ है। इसी क्रम में हाल ही में NTA ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2020 (NEET) के लिए परीक्षा केंद्र के शहर आवंटित कर दिये गये हैं। इसके अलावा एजेंसी ने जेईई मेन परीक्षा के लिए भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
0