10 Simple Tips to Protect You from an Email Hack | पासवर्ड भूलने के चक्कर में एक ही पासवर्ड का हर जगह इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं? अगर हां, तो आप हैकर्स की प्रोयोरिटी लिस्ट में हैं; इन 10 तरीकों से बचा जा सकता है

नई दिल्ली6 घंटे पहले

अगर पासवर्ड भूलने का डर है तो किसी नोट पैड पर सारे पासवर्ड को लिख कर रख सकते हैं।

  • कुछ लोग भूलने की आदत से एक ही पासवर्ड का अपने डिजिटल बैंकिंग, ईमेल, मोबाइल आदि के लिए उपयोग करते हैं
  • साइबर क्राइम एक्सपर्ट बताते हैं कि इन दिनों सबसे ज्यादा हैकिंग के मामले सामने आ रहे हैं

अगर आप डिजिटल के बहुत शौकीन हैं और सब जगह इसलिए एक ही पासवर्ड रखते हैं कि वह याद रहे। तो आपके लिए यह एक खतरा बन सकता है। खतरा इसलिए क्योंकि डिजिटल हैकर्स आजकल इसी तरह के पासवर्ड को निशाना बना रहे हैं जो एक जैसे पासवर्ड हर जगह हैं।

कुछ लोग भूलने की आदत से एक ही पासवर्ड का अपने डिजिटल बैंकिंग, ईमेल, मोबाइल आदि के लिए उपयोग करते हैं। इसका फायदा हैकर्स उठा रहे हैं। यही वजह है कि लॉकडाउन के दौरान हैकर्स ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। आए दिन हैकिंग के मामले सामने आ रहे हैं।

सबसे ज्यादा हैक लिंक से किया जाता है

साइबर क्राइम एक्सपर्ट और मुंबई पुलिस में डीसीपी डॉ. बाल सिंह राजपूत बताते हैं कि इन दिनों सबसे ज्यादा हैकिंग के मामले सामने आ रहे हैं। वो लिंक के जरिए हैक के मामले हैं। यानी कि हैकर्स आपको एक लिंक भेजेगा। यह लिंक आपके ईमेल पर, फोन पर या फिर वॉट्सऐप पर आता है। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका एक्सेस हैकर के पास चला जाता है। इसलिए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे जांच जरूर लें।

मोबाइल ऐप से भी हो रहे हैं हैक

बाल सिंह बताते हैं कि लिंक के जरिए हैक के अलावा हैकर की नजर मोबाइल ऐप पर भी रहती है। बाल सिंह के अनुसार, हैकर्स उन ऐप पर ज्यादा फोकस करते हैं जो कि उस समय यूजर्स के बीच ज्यादा पॉपुलर होते हैं। क्योंकि किसी भी ऐप को चलाने के लिए हमें जरूरी जानकारी देनी पड़ती है। इसलिए हम ऐप को डाउनलोड करने से पहले जरूर सोचें। अगर बहुत ज्यादा काम का न हो तो उसे डाउनलोड न करें।

एक ही पासवर्ड रखना मुसीबत में डाल सकता है

टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र रह चुके ऋषभ आनंद ने बताया कि हैकर्स की नजर उन लोगों पर ज्यादा हैं जिनके हर जगह सेम पासवर्ड होते हैं। यानी कि ईमेल से लेकर फेसबुक और क्रेडिट कार्ड हर जगह सेम पासवर्ड रखना खतरनाक हो सकता है। ऐसे लोगों के अकाउंट जल्द हैक भी होते हैं।

तो फिर इससे बचने के लिए क्या करें?

ऋषभ बताते हैं कि इससे बचने के लिए हर जगह हमें अलग-अलग पासवर्ड बनाने होंगे। साथ ही पासवर्ड मजबूत और यूनिक होने चाहिए। अगर पासवर्ड भूलने का डर है तो किसी नोट पैड पर सारे पासवर्ड को लिख कर रख सकते हैं।

हैकर्स की नजर ई-मेल अकाउंट पर ही क्यों?

हैकर्स के लिए ई मेल अकाउंट हैक करना आसान है। क्योंकि ईमेल पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां होती है। यहां कंपनी से संबंधित डेटा से लेकर बैंक डिटेल्स समेत पूरी जानकारी होती है। ऐसे में हर दिन बैंक या कंपनी की तरफ से मेल आते हैं जिसे आमतौर पर हम क्लिक जरूर करते हैं। इसलिए हैकर्स के लिए ई मेल अकाउंट हैक करना ज्यादा आसान है। इससे बचने के लिए आप भेजे गए लिंक की जांच कर सकते हैं।

कैसे चेक करें कहां-कहां लाॅग इन है आपका जीमेल ?

जीमेल एक ऐसी ऐप है जिससे हमारे फोन की हर चीज़ कनेक्ट रहती है। ऐसे में हमें डर रहता है कि कहीं कोई हमारा जीमेल लॉगइन करने की कोशिश तो नहीं कर रहा है या फिर अकाउंट एक्सेस तो नहीं कर रहा है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको जीमेल पर जाना है, इसमें आपको इसकी Settings में जाएं।
  • Settings खोलते ही आपके सामने आपकी जीमेल आईडी दिखाई देगी, इसपर टैप करें।
  • अब यहां आपको सेलेक्ट करना है ‘Manage your google account’ को
  • इसे सेलेक्ट करते ही पेज पर कई ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें से आपको ‘Security’ को सेलेक्ट करना है
  • अब आपको थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करना होगा, जिसके बाद आपके सामने ‘Your Devices’ का ऑप्शन मिलेगा
  • अब जब आप इसे देखेंगे तो आपको उन सारी डिवाइस के नाम की लिस्ट मिलेगी जिसपर आपका Gmail लॉगइन होगा

जानिए, अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए हमें क्या जरूरी एहतियातन बरतनी चाहिए?

1.बदलते रहे पासवर्ड

जब आप अपने फोन का पासवर्ड बना रहे होते हैं तो सिक्योरिटी प्रश्न और उत्तर को ज्यादा मजबूत रखने की कोशिश करें। इसके साथ ही यह भी कोशिश करें कि महीना दो महीना में पासवर्ड को बदल ही दें। जहां तक हो सके कोशिश यही करें कि हर बार नया पासवर्ड बनाएं।

2. पासवर्ड आसान बिल्कुल न हो

एक्सपर्ट की राय मानें तो पासवर्ड में सभी केरेक्टर्स होने चाहिए। पासवर्ड जितना टफ रहेगा आपका अकाउंट उतना ही सेफ रहेगा। हैकर एक सरल sQL इंजेक्टर या बड़े साइबर आक्रमण के जरिए आपके पासवर्ड को आसानी से एक्सेस कर लेते हैं। इसलिए पासवर्ड बनाते समय ध्यान रखें कि उसमें नंबर के साथ एक या दो खास कैरेक्टर, एक कैपिटल लेटर का वर्ड और एक स्माॅल लेटर शामिल करें।

3. डुअल सिक्योरिटी

अगर आप अपने अकाउंट को बहुत ज्यादा सिक्योर रखना चाहते हैं तो डुअल सिक्योरिटी का सहारा ले सकते हैं। जब आप ईमेल खोलने के लिए आईडी और पासवर्ड डालेंगे तो आपको एक एडिशनल कोड दिया जाएगा। यह कोड आपको मोबाइल पर मिलेगा। इससे आपका अकाउंट ज्यादा सुरक्षित होगा।

4.अकाउंट रिकवरी आप्शन को एड करें

अगर हैकर आपके अकाउंट तक पहुंच बना लेता है या आपके अकाउंट को ब्लाॅक कर देता है। तो रिकवरी विकल्प के जरिए आप गैर आधिकारिक लोगों को आपकी अनुमति के बिना अपने अकाउंट का उपयोग करने से रोक सकते हैं। अगर कोई आपके अकाउंट तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है तब भी यह आपको सूचित कर देगा।

5.अनजान ईमेल न खोलें

आपके मेल बाॅक्स में कोई ऐसा ईमेल आता है जिसे आप नहीं जानते हों या उसका सब्जेक्ट कुछ अलग है तो उस ईमेल को न खोलें। वह वायरस हो सकता है जो आपके ईमेल अकाउंट और डाटा हैक कर सकता है। यदि आप फोन से आॅन लाइन बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो वायरस बैंक अकाउंट तक को हैक कर सकता है। वहीं वेब ब्राउजिंक के दौरान यदि कोई वेबसाइट लाॅटरी या गिफ्ट की लालच दे रहा हो तो उस पर बिल्कुल भी क्लिक न करें। वे अपको कुछ डाउनलोड के लिए प्रेरित करते हैं। ये हैकर्स होते हैं जो आपकी मेल आईडी को हैक कर सकते हैं।

6.ओपन वाईफाई के उपयोग से बचें

आज कल हर जगह वाईफाई सेवा उपलब्ध हो जाता है। वहीं कई वाईफाई ओपन होते हैं। आपकी कोशिश यही हो कि ओपन वाईफाई के उपयोग से बचें। इसमें भारी मात्रा में आपके कंप्यूटर और मोबाइल में वायरस भेजा जाता है जो हैक का प्रमुख कारण होते हैं।

7.इस दौरान आप डेटा रीसेट करते हैं?

अगर आप अपना फोन बनने के लिए दे रहे हैं या फिर किसी को बेच दिया है तो सबसे पहले फैक्ट्री डेटा रीसेट करें। हो सके तो हार्डबूट करें ज्यादा बेहतर होगा। फैक्ट्री डेटा रिसेट फोन के बैकअप एंव सेटिंग में मिलेगा जबकि हार्ड बूट वॉल्यूम डाउन और पावर बटन के माध्यम से किया जा सकता है। अगर आपने नया फोन लिया है तो भी मेल आईडी सेट करने से पहले जांच लें कि उसमें कुछ पहले से न पड़ा हो। सुरक्षा के लिहाज से यह बेहद जरूरी है।

8.ब्लूटूथ ओपन न रखें

आपका ईमेल आईडी और पासवर्ड हैक होने का कारण सिर्फ कंप्यूटर ही नहीं आपका मोबाइल भी हो सकता है। इसलिए मोबाइल में भी सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन बेहद जरूरी है। सबसे पहले हमेशा अपने फोन का ब्लूटूथ ऑन न रखें। इसे तभी ऑन करें जब जरूरत हो और इसके बाद तुरंत ऑफ कर दें। ब्लूटूथ को हमेशा ऑन रखना वायरस के खतरे को न्योता देना है।

9.अकाउंट हमेशा साइन आउट करें

किसी अनजान पीसी पर ई मेल आई न खोलें। जैसे सायबर कैफे, लाइब्रेरी और अपने दोस्त का पीसी व मोबाइल आ​दि। इसमें सुरक्षा संबंधी ​नियमों को पालन नहीं किया जाता है और ईमेल आईडी हैक होने का खतरा होता है। कई लोगों की आदत होती है कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हर जगह लाॅग इन कर लेते हैं। ऐसे में लाॅग आउट करना बिल्कुल न भूलें।

10.एंटी वायरस का कर सकते है उपयोग

अपने फोन और कंप्यूटर में नियमित रूप से एंटी वायरस एप्लिकेशन का उपयोग करें और डाटा स्कैन करें।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Actress Lori Loughlin Gets Two Months In Jail In US Admissions Scam

Sat Aug 22 , 2020
Lori Loughlin faces 2 years of supervised release, $150,000 fine and 100 hours of community service. New York: American actress Lori Loughlin was given a two-month prison term Friday after admitting to conspiracy to commit fraud as part of her role in a sprawling college admissions scandal. Loughlin — best […]