नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

भारत के कुल निर्यात में चीन की हिस्सेदारी भी बढ़ी, यह अप्रैल से जुलाई के बीच बढ़कर 9.71% पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5.2% थी
- अप्रैल-जुलाई में देश के कुल निर्यात में 29.99% गिरावट के बावजूद चीन को हुए निर्यात में बढ़ोतरी हुई
- पिछले साल अप्रैल से जुलाई के बीच भारत से चीन को 5.57 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था
कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण देश में आई आर्थिक सुस्ती के बीच भारत से चीन को होने वाले निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वाणिज्य मंत्रालय के पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच भारत से चीन को हुआ निर्यात गत साल की समान अवधि के मुकाबले 30.71 फीसदी बढ़कर 7.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अप्रैल-जुलाई 2019 में भारत से चीन को 5.57 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था।
भारत से चीन को हुए निर्यात में बढ़ोतरी इसलिए भी खास है, क्योंकि इस दौरान देश के कुल निर्यात में गिरावट आई है। इस कारोबारी साल के पहले चार महीने में देश का निर्यात 29.99 फीसदी गिरावट के साथ 75.01 अरब डॉलर का रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि में 107.14 अरब डॉलर का था।
2007-08 के बाद चीन को सबसे ज्यादा निर्यात
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से जुलाई के बीच भारत से चीन को जितने का निर्यात हुआ है, वह 2007-08 से अब तक सबसे ज्यादा है। ट्रेड का मासिक आंकड़ा इसी साल से ऑनलाइन उपलब्ध है। चीन को हुए निर्यात में बढ़ोतरी के कारण भारत के कुल निर्यात में चीन को हुए निर्यात का हिस्सा भी अप्रैल-जुलाई के दौरान बढ़कर 9.71 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5.2 फीसदी था।
चीन भारतीय वस्तुओं का तीसरा सबसे बड़ा आयातक है
पिछले कारोबारी साल में चीन भारतीय वस्तुओं का तीसरा सबसे बड़ा आयातक था। पहले नंबर पर अमेरिका था, जिसकी भारत के कुल निर्यात में 16.94 फीसदी हिस्सेदारी थी। 9.21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर संयुक्त अरब अमीरात था।
जनवरी में भारत से चीन को हुआ निर्यात 23.15% बढ़ा था
व्यापारिक आंकड़ों के मुताबिक इस साल जनवरी में भारत से चीन को हुए निर्यात में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 23.15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद फरवरी में इसमें 13.62 फीसदी, मार्च में 36.66 फीसदी और अप्रैल में 20.69 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके बाद मई, जून और जुलाई में इसमें भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
0