- Hindi News
- Career
- Union Education Minister Will Communicate With Students, Teachers And Parents On New Education Policy, Will Answer The Questions On September 1 Through Twitter
8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए देंगे सवालों के जवाब
- 34 साल बाद केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद हुआ शिक्षा नीति में बदलाव
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर स्टूडेंट्स,टीचर्स और पैरेंट्स में मन में उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एक सितंबर को लाइव संवाद करेंगे। इस बारे में शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है “1 सितंबर को मैं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) से जुड़े सभी सवालों का जवाब अपने ट्वीट पेज पर दूंगा।”
पहले ही दी थी जानकारी
इससे पहले ही केंद्रीय मंत्री ने इस कार्यक्रम की जानकारी ट्विटर पर दी थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की थी। हालांकि, बाद में लेकिन शनिवार को ट्वीट कर शिक्षा मंत्री ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े सवालों के लिए निर्धारित दिन की जानकारी दी।
34 साल बाद आई नई शिक्षा नीति
स्टूडेंट्स, टीचर्स और पैरेंट्स को नई शिक्षा नीति से जुड़े सवालों को हैश टैग ‘#NEPTransformingIndia’ के जरिए पूछना होगा। आप इस हैश टैग के साथ शिक्षा मंत्री से अपने सवालों का जवाब पूछ सकते हैं। केंद्र सरकार ने पिछले महीने ही 34 साल बाद देश की नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी है। इस नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक में कई बड़े और अहम बदलाव किए गए हैं।
0