Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में हालात काबू में, केंद्र सरकार से मेट्रो शुरू करने की अनुमति मांगी; देश में अब 30.65 लाख केस

  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today

नई दिल्ली21 मिनट पहले

फोटो कोलकाता की है। यहां कोरोना की जांच से पहले तैयारी करते स्वास्थ्यकर्मी। कोलकाता में अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

  • सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड वैक्सीन 73 दिन में आने का दावा खारिज किया
  • देश में अब तक 57 हजार से ज्यादा मौतें, 7.12 लाख मरीजों का चल रहा इलाज

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 30 लाख 65 हजार 64 हो गया है। इसमें 22 लाख 95 हजार 453 लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि 57 हजार 51 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 7 लाख 12 हजार 8 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से दिल्ली में अब हालात काफी हद तक काबू में है। जिस तरह से दिल्ली ने संक्रमण से लड़ाई लड़ा, यह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है। दिल्ली में संक्रमण को रोकने के लिए केवल एक बार ही लॉकडाउन लगाया गया था और अनलॉक होने के बाद से लगातार हालात सामान्य करने में जुटे हैं।

अब सारे कामकाज शुरू हो चुके हैं। कोविड मैनेजमेंट के चलते ही यहां दोबारा लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पड़ी। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से दिल्ली में फिर से मेट्रो शुरू करने की अनुमति भी मांगी। कहा कि अब समय आ गया है जब ट्रायल के तौर पर मेट्रो शुरू कर दिया जाए। मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस पर फैसला लेगी।

सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा, 73 दिन में कोविशील्ड बाजार में आने की बात गलत

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में मीडिया में किए जा रहे दावे को खारिज किया। बयान में कहा कि फिलहाल, सरकार ने हमें सिर्फ वैक्सीन बनाने और भविष्य में उपयोग के लिए भंडार करने की अनुमति दी है। वैक्‍सीन बाजार में तभी आएगी, जब ट्रायल कामयाब होगा और रेगुलेटरी अप्रूवल मिल जाएगा।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में सीरम इंस्टीट्यूट के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि 73 दिन में कोविशील्ड उपलब्ध हो जाएगी। सायरस पूनावाला की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की इस वैक्सीन के प्रोडक्शन का काम देख रही है। शनिवार से इसका तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हुआ है।

73 दिनों में नहीं मिलेगी कोविशील्ड वैक्सीन

कोरोना अपडेट्स :

  • दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल की ओर से रविवार को बताया गया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। प्रणब दा ने 10 अगस्त को ट्विटर पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। वे ब्रेन में क्लॉटिंग की सर्जरी कराने गए थे, तभी जांच में उनके कोरोना संक्रमित होने का पता चला।
  • केंद्र सरकार ने फिल्म और टीवी सीरियल्स की शूटिंग के लिए रविवार को गाइडलाइन जारी कर दी। इसके कहा गया कि कैमरा फेस करने वाले कलाकारों को छोड़कर सेट पर मौजूद सभी लोगों को मास्क पहनना होगा।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में 22 अगस्त तक 3.52 करोड़ कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। शनिवार को ही 8.01 लाख जांच की गईं।
  • झारखंड के कृषि मंत्री बादल पात्रलेख भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने रविवार को यह जानकारी दी।

15 दिन में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा एक्टिव केस बढ़े

शनिवार को देश में 10 हजार 40 एक्टिव केस बढ़े। 15 दिन में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा एक्टिव केस बढ़े हैं। इससे पहले 6 अगस्त को एक दिन में 10 हजार 130 एक्टिव केस बढ़े थे। अब कुल 7.06 लाख एक्टिव केस हैं, यानी इतने मरीजों का इलाज चल रहा है।

पांच राज्यों के हाल

1. मध्यप्रदेश
राज्य में शनिवार को संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 1226 नए मामले सामने आए। प्रदेश में अब तक 51 हजार 866 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या अब 1206 हो गई है। राज्य के 52 में से 19 जिलों में रिकवरी रेट 80% से ज्यादा हो गया है। इनमें 94.4% के साथ मुरैना पहले नंबर पर है। वहीं, भोपाल और उज्जैन में 81-81% मरीज ठीक हो चुके हैं।

2. राजस्थान

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 697 केस आए। 108 मरीज ठीक हुए और 6 की मौत हुई। अलवर में 115, जयपुर और कोटा में 110-110, जोधपुर में 109, बीकानेर में 98, भीलवाड़ा में 76, सीकर में 71, जालोर में 5 और जैसलमेर में 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में हर दिन 20 से 30 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। अब तक करीब 21 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

3. उत्तरप्रदेश
राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के सबसे ज्यादा 5217 मामले आए। इससे पहले 19 अगस्त को 5076 केस आए थे। 24 घंटे में 4638 मरीज ठीक हुए, जबकि 70 लोगों की मौत हो गई। 509 एक्टिव केस बढ़े। लगातार 5 दिन की गिरावट के बाद एक्टिव केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई। यहां शनिवार को 1.25 लाख टेस्ट किए गए। यह देश में सबसे ज्यादा है।

4. महाराष्ट्र
राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 14 हजार 492 नए मामले सामने आए। यह तीसरा दिन था जब राज्य में 14 हजार से ज्यादा केस आए। यहां गुरुवार को 14 हजार 647 और शुक्रवार को 14 हजार 161 केस आए थे। राज्य में संक्रमण में सबसे बदतर हालत पुणे की है। यहां मुंबई से भी ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। जिले में कुल 1.47 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से करीब 50 हजार मरीज बीते 18 दिनों में ही बढ़े हैं।

5. बिहार
राज्य में बीते 24 घंटे में 2238 केस आए, जबकि 3531 मरीज ठीक हो गए। 1306 एक्टिव केस कम हुए। यह लगातार 7वां दिन था, जब एक्टिव केस में कमी दर्ज की गई। राज्य में शनिवार को 1.02 लाख टेस्ट किए गए। उत्तरप्रदेश के बाद यहां सबसे ज्यादा जांच की जा रही हैं। यहां अब तक 23.31 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Crime Youth Killed with a sharp weapon in Bettiah, cutting the body into four pieces; Fear of murder in land dispute | बेतिया में युवक की धारदार हथियार से हत्या, शव को चार टुकड़ों में काटकर फेंका; जमीन विवाद में मर्डर की आशंका

Sun Aug 23 , 2020
Hindi News Local Bihar Bihar Crime Youth Killed With A Sharp Weapon In Bettiah, Cutting The Body Into Four Pieces; Fear Of Murder In Land Dispute बेतियाएक घंटा पहले कॉपी लिंक घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस। घटनास्थल से एक धमकी भरा पत्र बरामद हुई है जिसके बाद मृतक […]