BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: August 24 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates | सप्ताह में कारोबार के पहले दिन बीएसई 364 अंक और निफ्टी 94 पॉइंट ऊपर बंद हुआ, जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 4% उछाल रहा

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: August 24 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बीएसई 0.95% ऊपर 38,799 अंकों पर बंद
  • निफ्टी 0.83% ऊपर 11,466 अंकों पर रहा

सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 132 अंक ऊपर और निफ्टी 40 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 460.22 अंक तक और निफ्टी 125.65 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। आज जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही।

कारोबार के अंत में बीएसई 364.36 अंक या 0.95% ऊपर 38,799.08 पर और निफ्टी 94.85 पॉइंट या 0.83% ऊपर 11,466.45 पर बंद हुआ। आज जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 4% का उछाल रहा। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 214.33 अंक ऊपर 38,434.72 पर और निफ्टी 59.40 पॉइंट ऊपर 11,371.60 पर बंद हुआ था।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनी LTP बढ़त बढ़त (%)
जी एंटरटेनमेंट 201.20 9.15 4.76
कोटक बैंक 1,386.10 46.70 3.49
इंडसंड बैंक 530.65 17.10 3.33
बजाज फायनेंस 3,493.00 103.70 3.06
एचडीएफसी बैंक 1,114.80 29.15

2.69

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनी LTP बढ़त बढ़त (%)
पावर ग्रिड 185.30 3.80 2.01
M&M 602.60 7.20 1.18
अदानी पोर्ट 350.50 3.85 1.09
हिंडाल्को 194.15 2.10 1.07
ग्रासिम 670.25 7.10 1.05

बीएसई पर करीब 39 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 156 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 3,034 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,673 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,186 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 218 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 49 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 468 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 233 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 190.60 अंक ऊपर 27,930.30 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.68 फीसदी गिरावट के साथ 78.00 अंक ऊपर 11,555.20 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.34 फीसदी बढ़त के साथ 11.65 पॉइंट ऊपर 3,397.16 पर बंद हुआ था।

इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.19 फीसदी बढ़त के साथ 6.56 अंक ऊपर 3,387.25 पर बंद हुआ था। इटली, जर्मनी के बाजार बढ़त और फ्रांस का बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,05,185 हो गई है। इनमें 7,10,143 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 23,36,796 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 57,692 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 23,584,084 हो चुकी है। इनमें 812,517 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 180,604 हो चुकी है।

क्लोजिंग बेल: बीएसई 364.36 अंक ऊपर 38,799.08 पर और निफ्टी 94.85 पॉइंट ऊपर 11,466.45 पर बंद हुआ।

03:30 PM जी एंटरटेनमेंट के शेयर में 4.87% की बढ़त है।

12:13 PM बीएसई 248.76 अंक ऊपर 38,683.48 पर और निफ्टी 74.30 अंक ऊपर 11,445.90 पर कारोबार कर रहा है।

09:54 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 लूजर; टेक महीन्द्रा के शेयर में सबसे गिरावट है। शेयर 1.21 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

09:52 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर ; आयशर मोटर के शेयर में सबसे ज्यादा 8.52 फीसदी की बढ़त है।

09.46 AM आयशर मोटर के शेयर में 8 फीसदी की बढ़त है।

09:39 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयर में से 20 में बढ़त और 10 कंपनियों के शेयर में गिरावट है। कोटक बैंक के शेयर में 2.18 फीसदी की बढ़त है।

कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ने से कंपनियां और स्वतंत्र उपभोक्ता किराए की वस्तुओं को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। खासतौर पर मेट्रो शहरों में यह ट्रेंड दिख रहा है। इससे किराए की फर्नीचर में मांग में भी बढ़ोतरी हुई है। फर्नीचर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने यह बात कही है।

09:36 AM बीएसई बैंकिंग सेक्टर में शामिल 14 बैंकों के शेयर में बढ़त है।

09:33 AM बीएसई में शामिल 23 सेक्टर में से 21 में बढ़त और 2 में गिरावट है।

जून और जुलाई के बाद अगस्त में भी भारतीय पूंजी बाजार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए आकर्षक बना हुआ है। इस महीने 3 से 21 अगस्त के बीच एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजार (शेयर और डेट बाजार) में शुद्ध तौर पर 41,330 करोड़ रुपए का निवेश किया

09:30 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से 31 में बढ़त और सिर्फ 1 में गिरावट है।

09:15 AM बीएसई 132 अंक ऊपर 38,566.96 पर और निफ्टी 40 अंक ऊपर 11,412.00 पर खुला।

शुक्रवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Wisconsin Protests After US Police Shoot Black Man In Back

Mon Aug 24 , 2020
Police said the shooting occurred when they were responding to a domestic incident (Representational) Washington, United States: Protests erupted in the US city of Kenosha, Wisconsin, after police shot a black man in the back several times from close range as he got into a car on Sunday evening, according […]