Former Brazil football star Ronaldinho was released on Monday by a Paraguayan judge after spending five months in detention over a forged passport | ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो पैराग्वे में 5 महीने हिरासत में रहने के बाद रिहा, दोनों भाइयों को जुर्माने के तौर पर डेढ़ करोड़ रुपए भरने होंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Former Brazil Football Star Ronaldinho Was Released On Monday By A Paraguayan Judge After Spending Five Months In Detention Over A Forged Passport

13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रॉबर्टो डि आसिस को इसी साल मार्च में फर्जी पासपोर्ट रखने के मामले में पैराग्वे पुलिस ने हिरासत में लिया था।

  • जज ने कहा- अगर रोनाल्डिन्हो परमानेंट एड्रेस बदलते हैं, तो कोर्ट को इसकी जानकारी देनी होगी
  • रोनाल्डिन्हो के भाई रॉबर्टो डि आसिस को हर 4 महीने में ब्राजील में जज के सामने पेश होना होगा

पैराग्वे कोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो को पांच महीने हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया। जज गुस्तावो अमरिल्ला ने इस मामले में रोनाल्डिन्हो के भाई रॉबर्टो डि आसिस को भी हिरासत से छोड़ने का आदेश दिया। दोनों बीते चार महीने से पैराग्वे की राजधानी असुनसियान के पालमारोगा होटल में हाउस अरेस्ट थे।

इन दोनों भाइयों को जुर्माने के तौर पर दो लाख यूएस डॉलर यानी करीब डेढ़ करोड़ रुपए भरने होंगे।

रोनाल्डिन्हो को परमानेंट एड्रेस बदलने पर कोर्ट को जानकारी देनी होगी

जज गुस्तावो ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश की यात्रा करने के लिए रोनाल्डिन्हो आजाद हैं, लेकिन अगर वह अगले एक साल के अंदर अपना परमानेंट एड्रेस बदलते हैं, तो उन्हें कोर्ट को इसकी जानकारी देनी होगी। उन पर जुर्माने के अलावा किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है।

रोनाल्डिन्हो के भाई को ब्राजील में जज के सामने पेश होना होगा
जज ने कहा कि इस मामले को पूरी तरह से खारिज नहीं कर रहे हैं, बल्कि रानाल्डिन्हो की सजा को सशर्त खत्म किया जा रहा है। दूसरी ओर, उनके भाई को दो साल की सस्पेंडेड सज़ा सुनाई गई। आमतौर पर कम गंभीर अपराधों में या पहली बार अपराध से जुड़े मामलों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

रोनाल्डिन्हो को कोर्ट में पेश नहीं होना होगा

जज किसी भी आरोपी की जेल की सजा को निलंबित कर सकता है। हालांकि, इसके बावजूद रोनाल्डिन्हो के भाई को हर 4 महीने में ब्राजील में जज के सामने पेश होना होगा और उसका आपराधिक रिकॉर्ड होगा। लेकिन रोनाल्डिन्हो को इससे छूट दी गई है।

पैराग्वे पुलिस ने रोनाल्डिन्हो को मार्च में हिरासत में लिया था
स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो मार्च में एक चिल्ड्रेन चैरिटी कैंपेन में शामिल होने के लिए अपने भाई के साथ पैराग्वे की राजधानी असुनसियान पहुंचे थे। वे जिस होटल में रुके थे, पुलिस ने दोनों को वहीं हिरासत में लिया था। इन दोनों पर फर्जी पासपोर्ट के जरिए देश में घुसने का आरोप था।

रोनाल्डिन्हो ने अपने फुटबॉल करियर में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी), बार्सिलोना और मिलान जैसे क्लब की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने 2018 में फुटबॉल से संन्यास ले लिया था।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Union Education Minister asked NIOS for improvement in exam process, advised to prepare syllabus on the lines of NCERT | केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने एग्जाम प्रोसेस में सुधार लाने को कहा, NCERT की तर्ज पर सिलेबस तैयार करने की दी सलाह

Wed Aug 26 , 2020
Hindi News Career Union Education Minister Asked NIOS For Improvement In Exam Process, Advised To Prepare Syllabus On The Lines Of NCERT 11 घंटे पहले कॉपी लिंक केंद्रीय मंत्री ने ओपन स्कूल के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में परीक्षा तंत्र को मजबूत करने पर की चर्चा कोरोना कालके […]

You May Like