Uber India to Launch Auto Rental Service In India; All You Need To Know | अब उबर ने शुरू की ऑटो रेंटल सेवा, एक घंटे या 10 किलोमीटर के लिए देना होगा 169 रुपए किराया, 6 शहरों में मिलेगी यह सर्विस

मुंबई21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उबर ने कहा कि यदि ड्राइवर और यात्री चाहें तो सुरक्षा न होने पर यात्रा को रद्द भी कर सकते हैं

  • अधिकतम 8 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं ऑटो, बीच में कहीं भी रुक सकते हैं
  • पिछले महीने उबर ने बजाज के साथ सेफ्टी स्क्रीन के लिए साझेदारी की थी

उबर ने अब ऑटो रेंटल को सेवा को देश में लांच किया है। इसके तहत आप मुंबई में 169 रुपए में एक घंटे या 10 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकेंगे। हालांकि कंपनी ने कहा कि वह पहली कंपनी है जो इस तरह की रेंटल सेवा दे रही है। लेकिन ओला भी ऑटो की सेवा पहले से ही दे रही है।

मुंबई, दिल्ली, पुणे, एनसीआर आदि में मिलेगी सेवा

उबर ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि यह पहली कंपनी है जो 24 घंटे सातों दिन मांग के आधार पर ऑटो रेंटल सेवा उपलब्ध कराएगी। इसके तहत यात्री ऑटो और ड्राइवर को कई घंटों के लिए एक साथ बुक कर सकते हैं। इसके तहत आप कई जगह रुक भी सकते हैं। फिलहाल यह सेवा मुंबई में शुरू की गई है। यह बंगलुरू, दिल्ली, एनसीआर, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे में भी उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि ऑटो सभी के लिए एक पसंदीदा साधन है। इसका लाखों भारतीय हर दिन उपयोग करते हैं।

शहरों के खुलने से लोगों को ट्रांसपोर्ट की जरूरतें बढ़ेंगी

उबर को उम्मीद है कि न्यू नॉर्मल होने पर ट्रैवेल की जरूरतें बढ़ेंगी और ऐसे में उबर ऑटो रेंटल की अच्छी मांग होगी। उबर ऑटो रेंटल्स एक तरह से पर्सनलाइज्ड अनुभव यात्रियों को मुहैया कराएगा। उबर ने बयान में कहा कि यह काफी सुविधाजनक यात्रा का साधन है। इस सेवा को एक घंटे से ज्यादा के लिए भी ले सकते हैं। आपको इसके लिए पैकेज चुनना होगा। अधिकतम 8 घंटे के लिए इस पैकेज को आप चुन सकते हैं।

ऑटो लोगों का पसंदीदा साधन है

इस बारे में उबर के कैटेगरी हेड नितिश भूषण ने कहा कि अब शहर खुल रहे हैं। हम यात्रियों की जरूरतों को समझ रहे हैं। कोई भी एक घंटे के लिए या उससे ज्यादा के लिए ऑटो को बुक कर सकते हैं। ऑटो पसंदीदा ट्रांसपोर्ट साधन है और हम यात्रियों को एक सुविधाजनक यातायात का साधन देना चाहते हैं। हम टेक्नोलॉजी के जरिए कम कीमत में यह सुविधा दे रहे हैं। इसमें स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाएगा।

सुरक्षा पर होगा फोकस

उबर ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से ऑन लाइन चेकलिस्ट, मास्क को जरूरी, यात्रा से पहले ड्राइवर के मास्क की वेरिफिकेशन सेल्फी, ड्राइवर की शिक्षा जरूरी के साथ ड्राइवर और यात्री चाहें तो सुरक्षा न होने पर यात्रा को रद्द भी कर सकते हैं। उबर ने वैश्विक स्तर पर 5 करोड़ डॉलर की राशि सेफ्टी सामानों जैसे मास्क, सैनिटाइजर्स और अन्य के लिए दिया है। भारत में पहले से ही कंपनी सुरक्षा के उपकरणों को 70 शहरों में ड्राइवर्स को सप्लाई कर चुकी है।

पिछले महीने ही उबर और बजाज ने सेफ्टी स्क्रीन के लिए साझेदारी की घोषषा की थी। कंपनी ने एक लाख ऑटो रिक्शा को सुरक्षा किट्स का वितरण किया था।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sonia Gandhi to hold meeting with CMs of Congress-ruled states today to discuss NEET, JEE exams issue and GST | सोनिया आज गैर एनडीए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगी, नीट-जेईई पर बात होगी; ममता जुड़ेंगी, उद्धव के जुड़ने की उम्मीद कम

Wed Aug 26 , 2020
Hindi News National Sonia Gandhi To Hold Meeting With CMs Of Congress ruled States Today To Discuss NEET, JEE Exams Issue And GST नई दिल्ली18 मिनट पहले कॉपी लिंक सोनिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करेंगी। इसमें राज्यों के बकाया जीएसटी के मुद्दे पर भी बात होगी। (फाइल फोटो) एनटीए […]