- Hindi News
- Career
- JEE Advanced 2020ऑ IIT Delhi Released Brochure For JEE Advanced, Registration For Exam Will Begin From September 11, Exam To Be Held On September 27
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

- जेईई एजवांस्ड के लिए 16 सितंबर को खत्म को होगा रजिस्ट्रेशन,17 सितंबर फीस लबमिश आखिरी डेट
- आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए 5 अक्टूबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, 8 अक्टूबर को होगी परीक्षा
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली ने जेईई एजवांस्ड रजिस्ट्रेशन के लिए रिवाइज्ड ब्रोशर जारी कर दिया है। जारी ब्रोशर के मुताबिक जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 11 सितंबर से शुरू होगा, जो 16 सितंबर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। कैंडिडेट्स जेईई एजवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए jeeadv.ac.in अप्लाय कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है।
27 सितंबर को होगी परीक्षा
कोरोना के कारण दो बार स्थगित होने के बाद अब जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं, जेईई मेन्स की परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर तक किया जाएगा, जिसका परिणाम 10 सिंतबर तक जारी कर दिया जाएगा। जेईई मेन्स में सफल हुए उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकेंगे। जेईई एडवांस्ड के लिए एडमिट कार्ड 21 सितंबर को जारी किए जाएंगे।
8 अक्टूबर को होगा आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट
इसके अलावा जो उम्मीदवार बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनको आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) के लिए शामिल होना होगा। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 5 अक्टूबर और 6 अक्टूबर को जारी रहेगी। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 8 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसका परिणाम 11 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
ऑफिशियल ब्रोशर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
0