The Water Near The Falgu River Near The Vishnupad Temple Will Remain Throughout The Year – बिहारः गया में विष्णुपद मंदिर के निकट फल्गु नदी में अब वर्ष भर रहेगा पानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Updated Thu, 27 Aug 2020 06:37 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

गया जिले के धार्मिक महत्व को देखते हुए फल्गु नदी में साल भर पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए कैबिनेट ने 226 करोड़ रुपये की योजना की मंजूरी दे दी है। विष्णुपद मंदिर के निकट अब फल्गु नदी में पूरे साल पानी रहेगा। इससे गया में पिंडदान करने आने वाले श्रद्धालुओं को वर्ष भर पानी मिलेगा। यह जानकारी बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दी है।

उन्होंने कहा कि पहले फल्गु नदी में पानी नहीं रहने के कारण श्रद्धालुओं को तर्पण व श्राद्धकर्म करने में बड़ी परेशानी होती थी। अब इस योजना के पूरा हो जाने पर गया जिले की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों का साल भर आगमन होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हजारों लोगों की आजीविका के साधनों को बनाये रखने में सहयोग मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी। साथ ही वर्ष भर नदी में पानी रहने से आसपास के क्षेत्रों का भूजल स्तर भी बढ़ा रहेगा। इससे लोगों को पानी के संकट से भी निजात मिलेगी।

रामशिला, प्रेतशिला व ब्रह्मयोनि पर्वत पर रोपवे बनाने की मांग
विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाला गया शहर चारों ओर से ऐतिहासिक एवं पौराणिक पर्वतों से घिरा है। इन पर्वतों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर इन पर रोपवे बनाने की मांग की गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य व मगध प्रमंडल के प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिठु ने बताया कि रामशिला, प्रेतशिला व ब्रह्मयोनि पर्वत का गौरवशाली अतीत है।

पितृपक्ष में रामशिला और प्रेतशिला पर पिंडदान का विशेष महत्व है। प्रतिवर्ष लाखों पिंडदानी इन पर्वतों पर सैकड़ों सीढ़ियां चढ़कर श्राद्धकर्म के लिए जाते हैं। ऐसे में अगर इन पर्वतों पर रोपवे का निर्माण हो जायेगा, तो देश के कोने-कोने से आने वाले तीर्थयात्रियों को सहूलियत होगी। प्रो. मिठु सहित डॉ. मदन कुमार सिन्हा, प्रो. विश्वनाथ कुमार, डॉ. अनिल कुमार सिन्हा आदि ने केन्द्र व राय सरकार से इन पहाड़ों को विकसित करने, रोपवे बनाने, लाइट की व्यवस्था करने और विशेष पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की मांग की है।

बोधगया के युवक की फतेहपुर थाना क्षेत्र में मिली लाश
जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त परैया के पुनाकला निवासी सुजीत पासवान के रूप में की गई। मृतक के चेहरे पर चोट के कई निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या की गई है। फतेहपुर थाने की पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर जांच में जुट गई है। वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में खौफ  है।

सार

  • कैबिनेट से 226 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी
  • पिंडदान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत

विस्तार

गया जिले के धार्मिक महत्व को देखते हुए फल्गु नदी में साल भर पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए कैबिनेट ने 226 करोड़ रुपये की योजना की मंजूरी दे दी है। विष्णुपद मंदिर के निकट अब फल्गु नदी में पूरे साल पानी रहेगा। इससे गया में पिंडदान करने आने वाले श्रद्धालुओं को वर्ष भर पानी मिलेगा। यह जानकारी बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दी है।

उन्होंने कहा कि पहले फल्गु नदी में पानी नहीं रहने के कारण श्रद्धालुओं को तर्पण व श्राद्धकर्म करने में बड़ी परेशानी होती थी। अब इस योजना के पूरा हो जाने पर गया जिले की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों का साल भर आगमन होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हजारों लोगों की आजीविका के साधनों को बनाये रखने में सहयोग मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी। साथ ही वर्ष भर नदी में पानी रहने से आसपास के क्षेत्रों का भूजल स्तर भी बढ़ा रहेगा। इससे लोगों को पानी के संकट से भी निजात मिलेगी।

रामशिला, प्रेतशिला व ब्रह्मयोनि पर्वत पर रोपवे बनाने की मांग

विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाला गया शहर चारों ओर से ऐतिहासिक एवं पौराणिक पर्वतों से घिरा है। इन पर्वतों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर इन पर रोपवे बनाने की मांग की गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य व मगध प्रमंडल के प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिठु ने बताया कि रामशिला, प्रेतशिला व ब्रह्मयोनि पर्वत का गौरवशाली अतीत है।

पितृपक्ष में रामशिला और प्रेतशिला पर पिंडदान का विशेष महत्व है। प्रतिवर्ष लाखों पिंडदानी इन पर्वतों पर सैकड़ों सीढ़ियां चढ़कर श्राद्धकर्म के लिए जाते हैं। ऐसे में अगर इन पर्वतों पर रोपवे का निर्माण हो जायेगा, तो देश के कोने-कोने से आने वाले तीर्थयात्रियों को सहूलियत होगी। प्रो. मिठु सहित डॉ. मदन कुमार सिन्हा, प्रो. विश्वनाथ कुमार, डॉ. अनिल कुमार सिन्हा आदि ने केन्द्र व राय सरकार से इन पहाड़ों को विकसित करने, रोपवे बनाने, लाइट की व्यवस्था करने और विशेष पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की मांग की है।

बोधगया के युवक की फतेहपुर थाना क्षेत्र में मिली लाश
जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त परैया के पुनाकला निवासी सुजीत पासवान के रूप में की गई। मृतक के चेहरे पर चोट के कई निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या की गई है। फतेहपुर थाने की पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर जांच में जुट गई है। वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में खौफ  है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Incredible Number Of Viewers DC's Splashy FanDome Brought In

Thu Aug 27 , 2020
The presentation also stood out for its international hook, as it was broadcast globally across 24 hours in nine different languages, with numerous hosts and fans who submitted questions hailing from outside the United States. Ultimately, as Blair Rich, president of worldwide marketing for Warner Bros. Pictures Group, informed Variety, […]

You May Like