NMDC profit fell by 54 pc to Rs 531 crore GMR Infra losses more than doubled to Rs 834 crore | एनएमडीसी का प्रॉफिट 54% घटकर 531 करोड़ रुपए पर आया, तो जीएमआर इंफ्रा का घाटा दोगुने से ज्यादा बढ़कर 834 करोड़ रुपए पर पहुंचा

  • Hindi News
  • Business
  • NMDC Profit Fell By 54 Pc To Rs 531 Crore GMR Infra Losses More Than Doubled To Rs 834 Crore

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एनएमडीसी सरकारी कंपनी है और यह देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है, वहीं जीएमआर इंफ्रा प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है और एयरपोर्ट, एनर्जी, हाईवे व अर्बन इंफ्रा जैसे सेक्टरों में कारोबार करती है

  • 1,178 करोड़ रुपए से घटकर 531.35 करोड़ रुपए पर आया एनएमडीसी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट
  • 336 करोड़ रुपए से बढ़कर करीब 834 करोड़ रुपए पर पहुंचा जीएमआर इंफ्रा का नेट लॉस

कोरोनावायरस महामारी के कारण मेटल और मिनरल खनन क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी एनएमडीसी का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में घटकर करीब आधा रह गया। वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की कंपनी जीएमआर इंफ्रा का घाटा इस दौरान दोगुने से ज्यादा बढ़ गया। एनएमडीसी सरकारी कंपनी है, तो जीएमआर इंफ्रा निजी क्षेत्र की कंपनी है।

एनएमडीसी का इनकम 3,386 करोड़ रुपए से घटकर 2,009 करोड़ पर आया

एनएमडीसी ने गुरुवार को कहा कि महामारी के कारण आय घटने से उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 54 फीसदी से ज्यादा गिरकर 531.35 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 1,178 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दिखाया था। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि इस दौरान उसका कुल इनकम 3,386 करोड़ रुपए से घटकर 2,009 करोड़ रुपए पर आ गया।

1,474 करोड़ रुपए से घटकर 1,250 करोड़ का हुआ खर्च

जून तिमाही में एनएमडीसी का खर्च घटकर 1,250 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,474 करोड़ रुपए था। एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देव ने एक अलग बयान में कहा कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण यह एक कठिन साल है। खुशी की बात है कि इस चुनौती के बाद भी हमारे परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि स्थिति में सुधार होने पर हमारे परफॉर्मेंस में और सुधार होगा।

कॉपर, रॉक फॉस्फेट, लाइमस्टोन, डोलोमाइट और जिप्सम के खनन से भी जुड़ी है एनएमडीसी

इस्पात मंत्रालय की कंपनी एनएमडीसी देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है। कंपनी कॉपर, रॉक फॉस्फेट, लाइमस्टोन, डोलोमाइट और जिप्सम के खनन से भी जुड़ी हुई है। बीएसई पर कंपनी के शेयर गुरुवार को 0.31 फीसदी गिरावट के साथ 96 रुपए पर बंद हुए।

जीएमआर इंफ्रा का टोटल इनकम 2,206 करोड़ रुपए से घटकर 1,224 करोड़ पर आया

जीडीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने कहा कि जून तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड नेट लॉस दोगुने से अधिक बढ़कर करीब 834 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 336 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड टोटल इनकम 2,206 करोड़ रुपए से घटकर 1,224 करोड़ रुपए पर आ गया। जीएमआर इंफ्रा प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है और एयरपोर्ट, एनर्जी, हाईवे व अर्बन इंफ्रा जैसे सेक्टरों में कारोबार करती है।

जीएमआर इंफ्रा के एयरपोर्ट कारोबार का रेवेन्यू 1,460 करोड़ से घटकर 494 करोड़ रुपए पर आया

जीएमआर इंफ्रा के एयरपोर्ट कारोबार का रेवेन्यू 1,460 करोड़ रुपए से घटकर 494 करोड़ रुपए पर आ गया। बिजली कारोबार का रेवेन्यू हालांकि 116 करोड़ रुपए से बढ़कर 300.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.58 फीसदी गिरकर 25.70 रुपए पर बंद हुए।

बीएसई का इंडिया आईएनएक्स सोमवार को लांच करेगा गोल्ड क्वांटो और सिल्वर क्वांटो फ्यूचर कांट्रैक्ट्स

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pentagon Slams Chinese Missile Launches In South China Sea

Fri Aug 28 , 2020
Pentagon said US had urged China in July to reduce “militarisation and coercion” in the region. (File) Washington: The US Defense Department said Thursday that Chinese test launches of ballistic missiles in the South China Sea were threatening peace and security in the region. Confirming reports that Beijing’s forces launched […]