- Hindi News
- Sports
- US Open 2020 Draw Tennis Schedule News Updates Novak Djokovic Karolina Pliskova
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने इसी साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।
- नोवाक जोकोविच का सेमीफाइनल से पहले बड़े खिलाड़ियों से मुकाबला नहीं होगा
- डेविड गॉफिन से चुनौती मिल सकती है, जोकोविच खिताब के बड़े दावेदार माने जा रहे
कोरोना के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 31 अगस्त से होने वाले टूर्नामेंट की पुरुष कैटेगरी में नोवाक जोकोविच और महिला कैटेगरी में कैरोलिना प्लिस्कोवा को पहली वरीयता मिली है।
17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच पहले दौर में बोस्निया के दामिर जुमहुर से भिड़ेंगे। सेमीफाइनल से पहले उनका सामना बड़े खिलाड़ियों से नहीं है। उन्हें डेविड गाॅफिन से चुनौती मिल सकती है। जोकोविच खिताब के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।
क्लिस्टर्स 8 साल बाद मेजर टूर्नामेंट खेलेंगी
महिलाओं में अमेरिका की सेरेना विलियम्स तीसरे दौर में स्लोएन स्टीफंस से भिड़ सकती हैं। जापान की नाओमी ओसाका की भिड़ंत कोको गॉफ से हो सकती है।
0