fixed deposit ; FD ; banking ; HDFC Bank cuts interest on fixed deposits, new rates come into effect from August 25 | HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में की कटौती, 25 अगस्त से लागू हुई नई दरें

  • Hindi News
  • Utility
  • Fixed Deposit ; FD ; Banking ; HDFC Bank Cuts Interest On Fixed Deposits, New Rates Come Into Effect From August 25

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अब 5 साल तक की FD पर 5.30 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है

  • 1 साल की FD पर 5.10 फीसदी ब्याज मिलेगा
  • बैंक FD पर अधिकतम 5.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। इन ब्याज दरों में अधिकतम करीब आधा फीसदी तक की कटौती की गई है। ब्याज दरों में यह कटौती 25 अगस्त 2020 से लागू मानी जाएगी।

FD पर ब्याज दर

अवधि नई ब्याज दर (%) पुरानी ब्याज दर (%)
7 से 14 दिन 2.50 2.75
15 से 29 दिन 2.50 3.00
30 से 90 दिन 3.00 3.25 से 4.00
91 से 6 महीने 3.50 4.10
6 महीने 1 दिन से 9 महीने 4.40 4.50
9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम 4.40 4.75
1 साल 5.10 5.25
1 साल 1 दिन से 2 साल 5.10 5.25
2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल 5.15 5.35
3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल 5.30 5.50
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल 5.50 5.50

ब्याज दर घटने से आपको कितना नुकसान होगा

  • पहले : पहले 1 लाख रुपए का निवेश 1 साल के लिए करने पर आपको 5.25 फीसदी की ब्याज दर से एक साल बाद करीब 105,250 रुपए मिलते।
  • अब : अब अगर आप 1 लाख रुपए का निवेश 1 साल के लिए करते हैं तो अब आपको 5.10 फीसदी की ब्याज दर से एक साल बाद करीब 105,100 रुपए मिलेंगे।

कौन सा बैंक FD पर कितना ब्याज दे रहा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

  • 1 साल से 2 साल से कम तक पर 5.10 फीसदी
  • 2 साल से 3 साल से कम तक पर 5.10 फीसदी
  • 3 साल से 5 साल से कम तक पर 5.30 फीसदी
  • 5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी
  • 5 साल से 10 साल तक पर 5.40 फीसदी

बैंक आफ बड़ौदा (BoB)

  • 1 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी
  • 400 दिन से 2 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी
  • 2 साल से 3 साल तक की एफडी पर 5.55 फीसदीश्
  • 5 साल की एफडी पर 5.70 फीसदी

ICICI बैंक

  • 1 साल से कम पर 4.50 फीसदी
  • 1 साल से 18 महीने तक पर 5 फीसदी
  • 18 महीने से 3 साल के लिए 5.10 फीसदी
  • 3 से अधिक और 5 साल से कम पर 5.35 फीसदी
  • 5 से अधिक और 10 साल तक की FD पर 5.50 फीसदी

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Donald Trump Says Kamala Harris 'Not Competent' To Be US President, Ivanka Better

Sat Aug 29 , 2020
US Election: Trump said adviser Ivanka Trump would be a better candidate for President than Kamala Harris Washington: Kamala Harris is “not competent” to be President, US President Donald Trump has said as he launched an attack on the Indian-origin senator’s credentials. Addressing his supporters at a Republican campaign rally […]

You May Like