- कॉलेज में रिपोर्ट करने की तारीख अब 30 जून
दैनिक भास्कर
Jun 17, 2020, 06:33 PM IST
नीट पीजी 2020 के सेकंड राउंड की काउंसलिंग के अलॉटमेंट लैटर जारी हो चुके हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी 2020 के साथ ही एमडीएस 2020 के भी अलॉटमेंट लैटर भी जारी कर दिए हैं।
कॉलेजों में रिपोर्ट करने की आखिरी तारीख बढ़ी
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने महामारी को देखते हुए कॉलेजों में रिपोर्ट करने की तारीख बढ़ाकर 30 अब 30 जून कर दी है। लॉकडाइन के बीच देश भर के स्टूडेंट्स को यात्रा करने में आ रही परेशानियों को देखते हुए तारीख बढ़ाई गई है।
यहां से डाउनलोड करें अलॉटमेंट लैटर
स्टूडेंट्स mcc.nic.in वेबसाइट पर विजिट कर अपना अलॉटमेंट लैटर डाउनलोड कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए अपग्रेड किया गया है। उनका पिछले राउंड का अलॉटमेंट रद्द हो जाएगा। इन स्टूडेंट्स को पिछले आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट नहीं करना है।