Lionel Messi Corona Test and miss Barcelona Club Training La Liga on Messi Contract News Updates | मेसी टीम के ट्रेनिंग ग्राउंड नहीं पहुंचे, ला लिगा ने कहा- बार्सिलोना के साथ कॉन्ट्रैक्ट बरकरार, यदि मेसी इसे तोड़ते हैं, तो 609 करोड़ रु. चुकाने होंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Lionel Messi Corona Test And Miss Barcelona Club Training La Liga On Messi Contract News Updates

42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लियोनल मेसी ने बार्सिलोना के लिए 731 मैच में 634 गोल किए हैं। इस दौरान उन्होंने टीम को 10 ला लिगा समेत 34 खिताब जिताए हैं। -फाइल फोटो

  • लियोनल मेसी ने चैम्पियंस लीग में मिली सबसे बड़ी हार के बाद बार्सिलोना छोड़ने का फैसला किया
  • मेसी ने मैनेजमेंट को दस्तावेज भी भेज दिए हैं, उनका क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट जून 2021 में खत्म होगा

अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी (33) के स्पेनिश क्लब बार्सिलोना छोड़ने की खबर और भी पुख्ता हो गई, जब वे रविवार को क्लब के ट्रेनिंग ग्राउंड नहीं पहुंचे। यहां उन्हें पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक, कोरोना टेस्ट भी कराना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद मेसी को बार्सिलोना को नए कोच रोनाल्ड कोमेन के साथ सोमवार से ट्रेनिंग शुरू करनी थी।

इस पर स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट ‘ला लिगा’ की ओर से कहा गया कि मेसी का बार्सिलोना के साथ कॉन्ट्रैक्ट अभी बरकरार है। यदि मेसी इसे बीच में ही तोड़ते हैं, तो उन्हें 833 मिलियन डॉलर (करीब 609 करोड़ रुपए) चुकाने होंगे।

मेसी ने बार्सिलोना के लिए अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था
लियोनल मेसी ने बार्सिलोना के लिए 18 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 2004 को डेब्यू किया था। इसके बाद वे इसी क्लब के लिए खेलते रहे। मेसी ने बार्सिलोना के साथ 2017 में कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया था, जो जून 2021 में खत्म हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेसी कभी भी क्लब छोड़ सकते हैं।

तय राशि चुकाने के बाद ही कोई खिलाड़ी बीच में करार तोड़ सकता है
ला लिगा के बयान ने मेसी और उन क्लब को झटका दिया है, जो स्टार स्ट्राइकर को खरीदना चाह रहे हैं। ला लिगा ने कहा, ‘‘नियम के मुताबिक ला लिगा बतौर खिलाड़ी किसी को भी बीच में स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन के साथ डी-रजिस्टर्ड (करार तोड़ने) की मंजूरी नहीं देगा। यदि ऐसा करना है, तो प्लेयर को तय राशि चुकानी होगी।’’

बार्सिलोना के लिए मेसी ने अब तक 634 गोल किए
15 अगस्त को ही चैम्पियंस लीग के क्वार्टरफाइनल में जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना को 8-2 से हराया था। इस बड़ी हार के बाद मेसी ने क्लब छोड़ने के लिए मैनेजमेंट को दस्तावेज भेज दिए हैं। इसकी पुष्टि खुद क्लब ने की है। मेसी ने क्लब के लिए 731 मैच में 634 गोल दागे और 276 असिस्ट किए हैं। इस दौरान उन्होंने टीम को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं।

इन चार क्लबों में मेसी को खरीदने की होड़

  • मैनचेस्टर सिटी: सिटी चैम्पियंस लीग से बाहर हो चुका है। वह इस बार घरेलू लीग भी नहीं जीत सका। उसके कोच गुआर्डिओला बार्सिलोना को कोचिंग दे चुके हैं। ऐसे में वे इस खिलाड़ी को क्लब से जोड़कर सिटी को घरेलू और यूरोपियन चैम्पियन बनाना चाहते हैं।
  • इंटर मिलान: मेसी के प्रतिद्वंद्वी रोनाल्डो इटली के क्लब युवेंटस से खेलते हैं। ऐसे में इंटर मिलान मेसी को जोड़कर एक बार फिर दोनों की क्लब राइवलरी शुरू करना चाहता है। मेसी के अर्जेंटीना के पुराने साथी जेवियर जानेटी बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट हैं।
  • नेवेल्स ओल्ड बॉयज: अर्जेंटीना का यह क्लब मेसी का शुरुआती क्लब है। वे 6 साल की उम्र से इस क्लब से जुड़ गए थे और 500 गोल किए थे।
  • अल-साद: कतर के क्लब के मैनेजर बार्सिलोना के पूर्व कप्तान जावी हैं। कतर में वर्ल्ड कप भी है। ऐसे में क्लब मेसी को जोड़कर माहौल बनाना चाहता है।

1180 करोड़ के साथ मेसी सबसे अमीर फुटबॉलर हैं
मेसी दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर हैं। मेसी ने पिछले साल रोनाल्डो से 108 करोड़ रु. ज्यादा कमाए। मेसी की कमाई 120 मिलियन पाउंड (करीब 1180 करोड़ रुपए) है। वहीं, रोनाल्डो की कमाई 1072 करोड़ रुपए है। सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने कमाई में 100 मिलियन पाउंड का आंकड़ा पार किया है।

मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीता
मेसी पिछले साल 2 दिसंबर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए थे। पेरिस में हुए समारोह में उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी’ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में भी उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, पिछले 11 बैलोन डी’ओर अवॉर्ड सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने ही जीते हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Finance minister Nirmala Sitharaman to review stress in bank loans on September 3

Mon Aug 31 , 2020
The review will focus on enabling businesses and households to avail of the revival framework on the basis of viability, finance ministry said. Finance minister Nirmala Sitharaman will meet top executives of banks and non-banking financial companies (NBFCs) on September 3 to review the implementation of the resolution framework for […]

You May Like