HPBOSE, Himachal Pradesh Board 12th Exam 2020 results declared | Himachal Pradesh Board 12th Exam result 2020 News Updates | Himachal Pradesh Board 12th latest updates, Himachal Pradesh Board 12th topper, Shruti Kashyap Himachal Pradesh Board 12th topper | 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी, 76.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास, 98.2 फीसदी अंकों के साथ श्रुति कश्यप बनी टॉपर

  • 65 लड़कियों ने मेरिट में जगह बनाई है, जबकि 18 लड़के भी मेरिट में शामिल
  • परीक्षा में शामिल 86,633 स्टूडेंट्स में से 65,654 स्टूडेंट्स पास

दैनिक भास्कर

Jun 18, 2020, 11:30 PM IST

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल 76.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा है। रामपुर की छात्रा श्रुति कश्यप ने 98.2 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। इस बार टॉपर्स में एक बार फ‍िर लड़कियाें ने बाजी मारी है। 65 लड़कियों ने मेरिट में जगह बनाई है, जबकि 18 लड़के भी मेरिट में हैं।   

4 से 26 मार्च तक हुई थी परीक्षा

इस बार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 86,633 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिसमें से 65,654 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। जबकि, 9391 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। राज्य में इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षा 4 मार्च से लेकर 26 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। अंतिम परीक्षा 21 मार्च को संपन्न हुई थी। वहीं, 12वीं कक्षा के भूगोल विषय की परीक्षा लॉकडाउन की वजह से रह गई थी, जिसे बोर्ड ने बाद में 8 जून को आयोजित कराया था। बोर्ड ने कंप्यूटर विज्ञान, शारीरिक विज्ञान और योग सहित बची विषयों के लिए परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। इन विषयों के अंकों को प्राप्त अंकों के आधार पर दिया गया है।

ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां स्टूडेंट्स रिजल्ट की लिंकपर क्लिक करें।
  • अब अपनी मांगी डिटेल्स दर्ज करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Saudi Aramco job cuts: Saudi Aramco cuts hundreds of jobs amid oil market downturn: Report

Fri Jun 19 , 2020
(Representative image) DUBAI: State oil giant Saudi Aramco started laying off hundreds of employees this month, two sources familiar with the matter said, as global energy companies reduce their workforces in response to the coronavirus crisis. Like other top oil firms, Aramco has cut capital spending for 2020 after the […]

You May Like