- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Vidhansabha Chunav 2020 Congress First Virtual Rally In Bihar, Special Plan For Minorities On September 3 Shakeel Ahmed Will Also Remain
पटना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वर्चुअल रैली को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे।
- मंगलवार को कांग्रेस बिहार में पहला वर्चुअल रैली करेगी, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता लोगों को संबोधित करेंगे
- 3 सितंबर को कांग्रेस नेता शकील अहमद बिहार दौरे पर आएंगे और पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव में महज दो महीने का वक्त बचा और कांग्रेस अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। एक सितंबर को होने वाली कांग्रेस की वर्चुअल रैली की तैयारी पूरी हो चुकी है। रैली को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई बड़े नेता संबोधित करेंगे। वर्चुअल रैली में राज्य के बाहर मौजूद कांग्रेस नेताओं को रहने का आदेश दिया गया है। सभी बड़े नेताओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने बताया कि रैली में राहुल गांधी के अलावा कई मंत्री और नेता शामिल रहेंगे। कोरोना के चलते फिजिकल रैली करना संभव नहीं है। ऐसे में वर्चुअल रैली के जरिये पार्टी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संदेश पहुंचाना चाहती है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी बाढ़ के वक्त भी बिहार आना चाहते थे लेकिन, कोरोना के चलते और सुरक्षा कारणों से उनका दौरा टाल दिया गया।
3 को अल्पसंख्यकों को साधने का बनेगा प्लान
3 सितंबर को कांग्रेस नेता शकील अहमद बिहार दौरे पर आएंगे। वे पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कांग्रेस अल्पसंख्यकों को साधने का प्लान तैयार करेगी। कांग्रेस की यह कोशिश होगी कि मुस्लिम बहुल अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा जाए। सीमांचल को लेकर पार्टी खास तौर पर तैयारी कर रही है।
0