- Hindi News
- Business
- Fiscal Deficit Overshoots Budget Target In July On Lower Revenue Collection
नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पिछले कारोबारी साल के पहले चार महीने में वित्तीय घाटा सालाना लक्ष्य के 77.8% तक पहुंचा था
- सीजीए के मुताबिक अप्रैल से जुलाई तक देश को 8,21,349 करोड़ रुपए का घाटा हो गया
- बजट में 12 माह के लिए 7.96 लाख करोड़ रुपए या जीडीपी का 3.5% वित्तीय घाटे की सीमा तय की गई थी
लॉकडाउन में रेवेन्यू कलेक्शन घटने से केंद्र सरकार का वित्तीय घाटा (फिस्कल डेफिसिट) चार महीने (अप्रैल-जुलाई) में ही पूरे कारोबारी साल (अप्रैल-मार्च) के लिए तय की गई सीमा से 3.1 फीसदी ज्यादा हो गया। कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स (सीजीए) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से जुलाई तक केंद्र सरकार को 8,21,349 करोड़ रुपए का वित्तीय घाटा हुआ। यह सालाना लक्ष्य का 103.1 फीसदी है।
पिछले कारोबारी साल के पहले चार महीने में वित्तीय घाटा सालाना लक्ष्य के 77.8 फीसदी तक पहुंचा था। साथ ही पिछले कारोबारी साल में वित्तीय घाटा अक्टूबर में सालाना लक्ष्य के पार पहुंचा था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में इस कारोबारी साल के लिए 7.96 लाख करोड़ रुपए या जीडीपी के 3.5 फीसदी के बराबर वित्तीय घाटे का लक्ष्य रखा गया था।
पिछले कारोबारी साल में वित्तीय घाटा 4.6% रहा था, जो गत 7 साल में सबसे ज्यादा है
कोरोनावायरस महामारी को रोकने के लिए सरकार ने 25 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था। हालांकि अब लॉकडाउन खत्म हो चुका है और अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे खुल रही है। पिछले कारोबारी साल में रेवेन्यू कलेक्शन कम रहने से देश का वित्तीय घाटा बढ़कर 4.6 फीसदी पर पहुंच गया था, जो गत 7 साल में सबसे ज्यादा है।
सरकार का रेवेन्यू कलेक्शन सालाना लक्ष्य के 11.3% पर पहुंचा
सीजीए के मुताबिक पहले चार महीने में सरकार का रेवेन्यू कलेक्शन 2,27,402 करोड़ रुपए रहा। यह सालाना बजट लक्ष्य का 11.3 फीसदी है। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में रेवेन्यू कलेक्शन सालाना बजट लक्ष्य के 19.5 फीसदी पर पहुंच गया था।
टैक्स रेवेन्यू सालाना लक्ष्य के 12.4% पर पहुंचा
टैक्स रेवेन्यू इस दौरान 2,02,788 करोड़ रुपए रहा। यह सालाना बजट लक्ष्य का 12.4 फीसदी है। पिछले कारोबारी साल के पहले चार महीने में केंद्र सरकार का टैक्स रेवेन्यू सालाना बजट लक्ष्य के 20.5 फीसदी पर पहुंच गया था।
कुल कमाई सालाना लक्ष्य के 10.4% पर पहुंची
सरकार की कुल कमाई जुलाई तक 2,32,860 करोड़ रुपए रही, जो सालाना बजट लक्ष्य का 10.4 फीसदी है। सरकार ने बजट में इस कारोबारी साल में कुल 22.45 लाख रुपए कमाई का लक्ष्य रखा है।
सरकार ने सालाना बजट सीमा का 34.7% खर्च कर दिया
पहले चार महीने में सरकार का कुल खर्च 10,54,209 करोड़ रुपए रहा। यह सालाना बजट लक्ष्य का 34.7 फीसदी है। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में सरकार ने सालाना बजट सीमा का 34 फीसदी खर्च किया था।
0