JEE Mains 2020 live updates| Examination begins across the country today, Around 8 lakh students are giving exam in 660 centers, the exam will be conducted in online mode till 6 September | देश के 660 सेंटर्स पर परीक्षा दे रहे करीब 8 लाख स्टूडेंट्स, थर्मल स्क्रींनिंग के साथ मिली एंट्री, 6 सितंबर तक ऑनलाइन मोड में आयोजित हो रही परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • JEE Mains 2020 Live Updates| Examination Begins Across The Country Today, Around 8 Lakh Students Are Giving Exam In 660 Centers, The Exam Will Be Conducted In Online Mode Till 6 September

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आज यानी एक सितंबर से जेईई मेन परीक्षा देशभर में आयाेजित की जा रही है। यह परीक्षा देशभर में 660 परीक्षा सेंटर में 6 सितंबर तक आयोजित होगी। विपक्षी दलों और कुछ छात्रों के विरोध के बावजूद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में प्रवेश के लिए JEE मेन, मंगलवार को कोरोना के बीच आखिरकार शुरू हो गई ।

परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में मदद करेगा सेंटर लोकेटर

परीक्षा सेंटर पर पहुंचने के लिए एनटीए ने वेबसाइट पर सेंटर लोकेटर जारी कर दिया है। इस पर परीक्षा केंद्र का चयन करते ही यह गूगल मैप से कनेक्ट होकर स्टूडेंट्स को सेंटर की लोकेशन बता देगा। इससे स्टूडेंट्स आसानी से परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं। यह लोकेटर नीट के लिए भी मान्य है।

इन राज्यों में स्टूडेंट्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

मध्य प्रदेश में मुफ्त यातायात : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेईई और नीट के स्टूडेंट्स के लिए यातायात के मुफ्त साधन उपलब्ध कराने की घाेषणा की है। इसके लिए स्टूडेंट्स 181 पर कॉल कर सकते हैं।

उड़ीसा में मिलेंगी ये सुविधाएं : उड़ीसा सरकार ने स्टूडेंट्स काे मुफ्त यातायात और ठहरने की सुविधा मुहैया करवाने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में हुआ सुविधाओं का ऐलान : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्टूडेंट्स काे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापस भेजने की व्यवस्थाएं कराने काे कहा है।

सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा में किए गए बदलाव

  • दिए गए टाइम स्लॉट में परीक्षा केंद्र पहुंचे स्टूडेंट्स
  • जेईई की एक पाली में एक लाख 32 हजार की जगह अब 85 हजार अभ्यर्थी बैठे।
  • जेईई मेन के लिए परीक्षा केंद्र 570 से बढ़ाकर 660 किए गए।
  • एक-दूसरे से छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।
  • जेईई में एक-एक सीट छोड़कर छात्रों को बिठाया।
  • फ्रिस्किंग, डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन का काम रजिस्ट्रेशन रूम के अंदर किया गया।
  • कोरोना के लक्षण होने पर आइसोलेशन रूम में देनी होगी परीक्षा।
  • कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र में नया मास्क दिया गया।
  • मुंह पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहनना अनिवार्य।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Samsung Galaxy M51 With 7,000mAh Battery, Quad Rear Cameras Launched: Price, Specifications | सैमसंग ने गैलेक्सी M51 को लिस्टेड किया, इसमें 7000mAh की बैटरी और 6.7-इंच की बड़ी स्क्रीन

Tue Sep 1 , 2020
Hindi News Tech auto Samsung Galaxy M51 With 7,000mAh Battery, Quad Rear Cameras Launched: Price, Specifications नई दिल्ली12 मिनट पहले कॉपी लिंक ये स्मार्टफोन सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकता है फोन की बैटरी ये 25 वॉट की क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी इसकी कीमत 25,000 से […]

You May Like