In a first, female IPS officer Charu Sinha to head terrorist-hit Srinagar sector for CRPF | चारु सिन्हा श्रीनगर सीआरपीएफ की आईजी बनीं, यहां आतंकियों के खिलाफ सभी आपरेशन की अगुआई करेंगी

  • Hindi News
  • National
  • In A First, Female IPS Officer Charu Sinha To Head Terrorist hit Srinagar Sector For CRPF

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चारु 1996 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। -फाइल फोटो

  • चारु इससे पहले जम्मू सीआरपीएफ सेक्टर की आईजी थीं, वे बिहार सीआरपीएफ सेक्टर में भी रहीं
  • जम्मू सीआरपीएफ सेक्टर में जम्मू-कश्मीर के तीन जिले- बड़गाम, गांदरबल, श्रीनगर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख आता है

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर सेक्टर में सीआरपीएफ की कमान पहली बार महिला पुलिस अफसर को सौंपी गई है। चारु सिन्हा को यहां इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) की पोस्ट पर तैनात किया गया है। अभी वे इसी पद पर जम्मू सीआरपीएफ में तैनात थीं।

चारु 1996 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। यह पहला मौका नहीं है जब उन्हें एक मुश्किल काम सौंपा गया है। इससे पहले वे बिहार सेक्टर में सीआरपीएफ आईजी रही हैं। उन्होंने यह जिम्मेदारी अप्रैल 1918 में संभाली थी। वहां उन्हें नक्सलियों के खिलाफ मुहिम की अगुआई करने भेजा गया था।

नक्सलियों से मुकाबले के लिए बिहार भेजा था

बिहार में उनकी अगुआई में नक्सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशन चलाए गए। इसके बाद बतौर आईजी उनका तबादला जम्मू सीआरपीएफ में कर दिया गया था। यहां उन्होंने लंबा और सफल कार्यकाल पूरा किया। सोमवार को उनका तबादला श्रीनगर किए जाने का ऑर्डर जारी किया गया। श्रीनगर सेक्टर में कभी महिला अफसर को कमान नहीं सौंपी गई थी। इस सेक्टर में सीआरपीएफ आतंकियों के खिलाफ सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर काम करती रही है।

श्रीनगर सेक्टर ने 2005 में कामकाज शुरू किया

सीआरपीएफ के मौजूदा डायरेक्टर जनरल (डीजी) एपी माहेश्वरी भी 2005 में श्रीनगर सेक्टर के आईजी रहे हैं। श्रीनगर सेक्टर श्रीनगर के ब्रेन निशात में है। यह सेक्टर 2005 में बना। इसके अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के तीन जिले- बड़गाम, गांदरबल, श्रीनगर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख आता है। इसमें दो रेंज, 22 एग्जीक्यूटिव यूनिट और तीन महिला कंपनियां हैं। इसके अलावा श्रीनगर सेक्टर का, ग्रुप सेंटर श्रीनगर पर प्रशासनिक कंट्रोल भी है सिन्हा इस इलाके में सभी ऑपरेशनों की अगुआई करेंगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता बनेंगे किसान : सुशील मोदी

Tue Sep 1 , 2020
अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता बनेंगे किसान : सुशील मोदी Source link

You May Like