England Cricket Team tour of Pakistan in Terrorist Attack fear say ECB chairman Ian Watmore News Updates | इंग्लैंड बोर्ड के नए चेयरमैन वाटमोर ने कहा- पाकिस्तान में माहौल सुरक्षित होगा तो इंग्लिश टीम जरूर दौरा करेगी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Cricket Team Tour Of Pakistan In Terrorist Attack Fear Say ECB Chairman Ian Watmore News Updates

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान टीम कोरोना के बीच इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलने के लिए आई है। -फाइल फोटो

  • 2009 में श्रीलंका टीम पर आतंकी हमला हुआ था, इंग्लैंड टीम 2006 से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई
  • इंग्लैंड का 2022 में पाकिस्तान दौरा प्रस्तावित है, इसके तहत दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट और 5 वनडे होंगे

2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर लाहौल में हुए आतंकी हमले का डर आज भी दूसरी टीमों के दिलों में बरकरार है। यही कारण है कि कोई बड़ी टीम पाकिस्तान दौरे पर जाने का रिस्क नहीं ले रही है। इसी बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए चेयरमैन इयान वाटमोर ने भी कहा कि यदि भविष्य में माहौल सुरक्षित रहा तो इंग्लैंड टीम जरूर पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। ब्रिटिश सिविल सर्वेंट इयान वाटमोर ने मंगलवार को ईसीबी के नए चेयरमैन का पद संभाला है।

दरअसल, इंग्लैंड आतंकी गतिविधियों और सुरक्षा के चलते 2006 से पाकिस्तान दौरे को टालती आ रही है। वहीं, इंग्लिश टीम का 2022 में पाकिस्तान दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान दोनों टीमों को 3 टेस्ट और 5 वनडे खेलना है।

2019 में श्रीलंका ने पाकिस्तान दौरा किया था

2009 आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में आतंकी डर के कारण क्रिकेट बंद है। हालांकि, 10 साल बाद 2019 में श्रीलंका टीम ने पाकिस्तान दौरे पर 2 टेस्ट की सीरीज खेली थी।

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को कोरोना संकट में भारी नुकसान से बचाया
फिलहाल, पाकिस्तान टीम ने कोरोना महामारी जैसे संकट के समय में इंग्लैंड दौरा करके ईसीबी को बहुत बड़े नुकसान से बचाया है। इस दौरान पाकिस्तान 3 टेस्ट की सीरीज 1-0 से हार चुकी है। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है। वहीं, इंग्लैंड टीम का 2022 में पाकिस्तान दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान दोनों टीमों को 3 टेस्ट और 5 वनडे खेलना है।

क्रिकेट की मेजबानी के लिए पाकिस्तान भी तैयार
इसको लेकर वाटमोर ने बीबीसी से कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत शानदार होने वाला है। इसी के साथ वहां क्रिकेट की भी बेहतरीन वापसी होगी। पाकिस्तान क्रिकेट की मेजबानी के लिए तैयार है। यदि वहां सबकुछ ठीक रहा और हर तरह से सुरक्षित माहौल रहा तो हमें पाकिस्तान दौरा जरूर करना चाहिए।’’

वसीम अकरम को भी इंग्लैंड से सपोर्ट की उम्मीद
पाकिस्तानी लीजेंड पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि कोरोना जैसी महामारी के दौर में अजहर अली और पूरी पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया। अब सभी को इंग्लैंड से भी सपोर्ट की उम्मीद है कि वे भी अपने अगले दौरे पर पाकिस्तान आकर यहां क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मदद करें।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Infosys to hire 12,000 American workers in two years

Wed Sep 2 , 2020
(Representative image) NEW DELHI: India’s second largest IT firm Infosys on Tuesday said it plans to hire 12,000 American workers over the next two years, taking its hiring commitment in the country to 25,000 over five years. In 2017, Infosys had committed to hiring 10,000 American workers over two years, […]

You May Like