JDU’s app launch canceled, instead of Nitish Kumar’s first virtual rally 6 on September 7 | जदयू का एप लॉन्च रद्द, नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल रैली 6 की जगह 7 सितंबर को

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • JDU’s App Launch Canceled, Instead Of Nitish Kumar’s First Virtual Rally 6 On September 7

पटना4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वर्चुअल रैली से मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे।

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार 7 सितंबर को आम समर्थकों से वर्चुअल शंखनाद करेंगे
  • 10 लाख लोग एप से जुड़ सकेंगे, बाकी को अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा

जदयू को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्जुअल रैली की तैयारी के लिए एक दिन का और समय मिल गया है। 6 सितंबर को होने वाली रैली अब 7 सितंबर को होगी। पार्टी ने एप लॉन्च के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अब सीधे 7 सितंबर को रैली होगी। पार्टी ने यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद घोषित छह दिन के राष्ट्रीय शोक के चलते किया है।

वर्चुअल शंखनाद करेंगे नीतीश कुमार
जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में वर्चुअल शंखनाद के लिए अपनी टीम को लक्ष्य दे दिया है। लक्ष्य जदयू के नए बने एप ‘जेडीयू लाइव’ के साथ अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 31.20 लाख लोगों को जोड़ने का है। अगर 30 लाख लोग जुड़ गए तो बिहार की अब तक की सबसे बड़ी वर्चुअल रैली से मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे।

क्षेत्रीय संगठन प्रभारियों और जिला प्रभारियों के साथ जूम और गूगल पर वर्चुअल मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार 7 सितंबर को आम समर्थकों से वर्चुअल शंखनाद करेंगे। अशोक चौधरी बताते हैं कि 10 लाख लोग तक इस एप से जुड़ सकेंगे, बाकी को अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा प्रखंड स्तर स्तर तक ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिकतम लोग एक जगह बैठकर भी मुख्यमंत्री से रू-ब-रू हो सकें।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BTS to release choreography version music video for ‘Dynamite’ on September 26 : Bollywood News

Wed Sep 2 , 2020
BTS have dropped the schedule for ‘Dynamite‘ promotions for the month of September. After debuting at No. 1 on HOT 100 on Billboard Chart with their English track, celebrating it together, and receiving tons of appreciation from all across including South Korea’s President Moon Jae-in, the septet will continue to […]