Bcci Announces Cred As Official Partner For Ipl 2020 – Ipl 2020: बीसीसीआई ने Cred को Ipl का ऑफिशियल पार्टनर किया घोषित

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 02 Sep 2020 12:14 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

आईपीएल का 13 वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होने वाला है। इस बीच आईपीएल को एक और नए स्पॉन्सर का साथ मिल गया है। बीसीसीआई ने  CRED को IPL 2020 का ऑफिशियल पार्टनर घोषित किया है। CRED एक बंगलूरू स्थित क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान कंपनी है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस सौदे को लेकर बोर्ड को बधाई भी दी है।
 

इससे पहले आईपीएल की ऑफिशियल स्पॉन्सर की लिस्ट में फंतासी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 को IPL 2020 संस्करण के लिए 222 करोड़ रुपये में टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली थी। इसके अलावा अल्ट्रोज, ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म Unacademy के साथ-साथ पेटीएम और सिएट भी आईपीएल से स्पॉन्सर के रूप में जुड़े थे। अब इस लिस्ट में बंगलूरू की स्टार्ट अप कंपनी क्रेड का नाम जुड़ा है।

बता दें कि इस डील से पहले आईपीएल को कुछ स्पॉन्सर खोने पड़े थे। चीनी कंपनी वीवो के साथ-साथ फ्यूचर ग्रुप ने आईपीएल एसोसिएट सेंट्रल स्पॉन्सरशिप से हाथ पीछे खींच लिए थे। फ्यूचर ग्रुप लीग के लिए एसोसिएट सेंट्रल स्पॉन्सरों में से एक था, उसने अंतिम समय में आईपीएल 2020 से अपने करार को खत्म कर लिया।

जबकि चौतरफा विरोध के बाद आखिरकार चीनी कंपनी वीवो को इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सरशिप से हाथ धोना पड़ा। ड्रीम 11 को इस साल की टाइटल स्पॉन्सरशिप 222 करोड़ रुपये में दी गई। जबकि वीवो 440 करोड़ रुपये का भुगतान हर साल करती थी।

आईपीएल का 13 वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होने वाला है। इस बीच आईपीएल को एक और नए स्पॉन्सर का साथ मिल गया है। बीसीसीआई ने  CRED को IPL 2020 का ऑफिशियल पार्टनर घोषित किया है। CRED एक बंगलूरू स्थित क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान कंपनी है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस सौदे को लेकर बोर्ड को बधाई भी दी है।

 

इससे पहले आईपीएल की ऑफिशियल स्पॉन्सर की लिस्ट में फंतासी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 को IPL 2020 संस्करण के लिए 222 करोड़ रुपये में टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली थी। इसके अलावा अल्ट्रोज, ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म Unacademy के साथ-साथ पेटीएम और सिएट भी आईपीएल से स्पॉन्सर के रूप में जुड़े थे। अब इस लिस्ट में बंगलूरू की स्टार्ट अप कंपनी क्रेड का नाम जुड़ा है।

बता दें कि इस डील से पहले आईपीएल को कुछ स्पॉन्सर खोने पड़े थे। चीनी कंपनी वीवो के साथ-साथ फ्यूचर ग्रुप ने आईपीएल एसोसिएट सेंट्रल स्पॉन्सरशिप से हाथ पीछे खींच लिए थे। फ्यूचर ग्रुप लीग के लिए एसोसिएट सेंट्रल स्पॉन्सरों में से एक था, उसने अंतिम समय में आईपीएल 2020 से अपने करार को खत्म कर लिया।

जबकि चौतरफा विरोध के बाद आखिरकार चीनी कंपनी वीवो को इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सरशिप से हाथ धोना पड़ा। ड्रीम 11 को इस साल की टाइटल स्पॉन्सरशिप 222 करोड़ रुपये में दी गई। जबकि वीवो 440 करोड़ रुपये का भुगतान हर साल करती थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

New Mutants’ Henry Zaga Had A Freaky Experience On The Movie’s Super Creepy Set

Wed Sep 2 , 2020
In order to provide The New Mutants with a proper atmosphere, the production made a real effort to find a special place to shoot the film, and the team ended up finding a great one. The majority of the comic book movie was shot at the Medfield State Hospital outside […]

You May Like