IBPS Sarkari Naukri | BECIL Clerk Recruitment 2020: 1557 Vacancies For Clerk Posts, Institute of Banking Personnel Selection notification for details like eligibility, how to apply | IBPS ने क्लर्क के 1557 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं कैंडिडेट्स

  • Hindi News
  • Career
  • IBPS Sarkari Naukri | BECIL Clerk Recruitment 2020: 1557 Vacancies For Clerk Posts, Institute Of Banking Personnel Selection Notification For Details Like Eligibility, How To Apply

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • इन पदों के लिए आज यानी 2 सितंबर, 2020 से शुरू हो चुकी हैं ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस
  • दिसंबर में ऑनलाइन प्रारंभिक और 24 जनवरी, 2021 को मुख्य परीक्षा का होगा आयोजन

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने बुधवार को आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क X भर्ती के तहत क्लर्क के 1557 रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आईबीपीएस बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक,महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक। सहित विभिन्न बैंकों में क्लर्क के पद के लिए 1557 कर्मियों की भर्ती करेगा।

2 सितंबर से शुरू आवेदन

इन पदों के लिए आज यानी 2 सितंबर, 2020 से ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होगी, जो 23 सितंबर तक जारी रहेगी। इसके लिए आईबीपीएस पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर इसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 4,12 दिसंबर, 13, 2020 को आयोजित की जाएगी। वहीं, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 24 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। इंस्टीट्यूट की तरफ से प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 1 अप्रैल 2021 को जारी की जाएगी।

आयु सीमा:

न्यूनतम: 20 वर्ष

अधिकतम: 28 वर्ष

कौन कर सकता है अप्लाय?

आवेदक के पास सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कैंडिडेट जिसके लिए आवेदन करना चाहते है, उस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की ऑफिशियल लैंग्वेज का नॉलेज।

इसके अलावा कैंडिडेट को स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों का प्रतिशत दर्ज करना होगा। आवेदक के पास कंप्यूटर साक्षरता भी होनी चाहिए। उन्हें कंप्यूटर सिस्टम में ऑपरेटिंग और कामकाजी नॉलेज होना चाहिए। उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशन में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री होनी चाहिए। अथवा हाई स्कूल / कॉलेज या किसी संस्थान में एक विषय के रूप में कंप्यूटर या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी होना चाहिए।

ऑनलाइन अप्लाय करने के लिए यहां क्लिक करें

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RTX On! Fortnite gets real-time ray tracing support on PC

Wed Sep 2 , 2020
Fortnite is also one of the first Nvidia Reflex supporting games which measures and reduces device latency. Epic Games and Nvidia have announced that Fortnite is getting RTX or real-time ray tracing, DLSS powered by AI, and more on PC. The announcement was made at the same virtual event by […]

You May Like