Oppo F17 Pro, Oppo F17 With Quad Rear Cameras, ColorOS 7.2 Launched in India: Price, Specifications | ओप्पो ने क्वाड-कैमरा से लैस F17 और F17 प्रो लॉन्च किए, सेल्फी के लिए भी दो कैमरा दिए; 30 वॉट की चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Oppo F17 Pro, Oppo F17 With Quad Rear Cameras, ColorOS 7.2 Launched In India: Price, Specifications

नई दिल्ली43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फोन में 64GB और 128BG का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा पाएंगे

  • F17 प्रो को ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटेलिक व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं
  • फोन में 4,000mAh की बैटरी 30 वॉट वूश फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी है

ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन F17 और F17 प्रो लॉन्च कर दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। साथ ही, इनमें 30 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। ओप्पो F17 प्रो में डुअल सेल्फी और F17 में सिंगल सेल्फी कैमरा दिया है।

ओप्पो F17 और F17 प्रो की कीमत

फोन वैरिएंट
F17 प्रो 8GB + 128GB
F17 4GB + 64GB
F17 4GB + 128GB
F17 6GB + 128GB
F17 8GB + 128GB

ओप्पो F17 प्रो को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 22,990 रुपए है। इसे मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटेलिक व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने F17 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस फोन को नेवी ब्लू, क्लासिक सिल्वर और डायनामिक ऑरेंज में खरादी जा सकता है।

कंपनी ने ओप्पो F17 प्रो की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी बिक्री 7 सितंबर से शुरू होगी। F17 की बिक्री के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

ओप्पो F17 प्रो का स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल नैनो सिम लगाई जा सकती है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड कंपनी के कलर ओएस 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड पंच-होल डिस्पेल दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम का कॉम्बिनेशन दिया है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड-रियर कैमरा दिया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमर सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मोनोक्राम सेंसर और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिया है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमर सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है।
  • फोन में 128BG का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा पाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 4,000mAh की बैटरी 30 वॉट वूश फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी है।

ओप्पो F17 का स्पेसिफिकेशन

  • फोन में डुअल नैनो सिम लगाई जा सकती है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड कंपनी के कलर ओएस 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.44-इंच फुल-HD वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्पेल दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम तक का कॉम्बिनेशन दिया है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड-रियर कैमरा दिया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमर सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मोनोक्राम सेंसर और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर दिया है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
  • फोन में 64GB और 128BG का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ा पाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 4,000mAh की बैटरी 30 वॉट वूश फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sanofi And GSK Launch Trial For COVID-19 Protein-Based Vaccine

Thu Sep 3 , 2020
General view outside GlaxoSmithKline (GSK) headquarters in Brentford (Reuters) French drugmaker Sanofi and its British peer GSK have started a clinical trial for a protein-based COVID-19 vaccine candidate, as pharmaceutical companies race to develop treatments against the COVID-19 pandemic. Sanofi and GSK said on Thursday that they had started the […]