Liquor Smuggling In Bihar Uttar Pradesh; Patna Police Caught Three Businessmen | ट्रक से उतारकर पिकअप वैन में लोड कर रहे थे शराब तभी आ गई पुलिस, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

तस्करों के पास से बरामद शराब।

  • ट्रक में लोड शराब को छिपाने के लिए ऊपर से फोम रखा गया था
  • ट्रक, दो पिकअप वैन और एक बाइक को पुलिस ने जब्त किया है

पटना पुलिस ने बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

तस्करों ने उत्तर प्रदेश से एक ट्रक शराब मंगाया था। पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र स्थित एनएच 30 से सटे कर्मलीचक के पास रात के करीब 2:30 बजे तस्कर ट्रक से शराब उतारकर दो पिकअप वैन में लोड कर रहे थे तभी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शराब के तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही ट्रक, दो पिकअप वैन और एक बाइक जब्त किया गया है। पुलिस को देख कुछ लोग मौके से फरार हो गए।

पुलिस की गिरफ्त में आए शराब तस्कर।

पुलिस की गिरफ्त में आए शराब तस्कर।

गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों के नाम प्रशांत कुमार, सुबोध कुमार और ओम प्रकाश कुमार हैं। प्रशांत आरा के बसंतपुर का रहने वाला है। सुबोध का घर छपरा के बनियापुर में और ओम प्रकाश कुमार का घर जहानाबाद में है। प्रशांत और सुबोध शराब खरीदने आए थे तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि हमलोग शराब को वैशाली के एक धंधेबाज को बेचने वाले थे।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आधी रात को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। ट्रक में लोड शराब को छिपाने के लिए ऊपर से फोम रखा गया था।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Anupam Kher and Satish Kaushik set to shoot for director Vivek Ranjan Agnihotri’s next film The Last Show : Bollywood News

Thu Sep 3 , 2020
Actors Anupam Kher and Satish Kaushik will start shooting for director Vivek Ranjan Agnihotri’s film The Last Show with proper safety precautions amidst the coronavirus pandemic. Since the lockdown, which was enforced in March, this will be the first time Kher and Kaushik will visit a set. The Bombay High […]

You May Like