Former Bangladesh captain Murtaza Corona positive after Afridi, second cricketer of the country to be infected with this virus | अफरीदी के बाद बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुर्तजा की रिपोर्ट पॉजिटिव, वायरस से संक्रमित होने वाले देश के दूसरे क्रिकेटर

  • मशरफे मुर्तजा सांसद हैं और कोरोनावायरस के बीच अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को राशन और दूसरी सुविधाएं मुहैया करा रहे थे
  • बीते हफ्ते पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे

दैनिक भास्कर

Jun 20, 2020, 09:12 PM IST

शाहिद अफरीदी के बाद बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे इस वायरस से संक्रमित होने वाले देश के दूसरे क्रिकेटर हैं। इससे पहले, वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के भाई नफीस संक्रमित पाए गए थे।  

नफीस फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 11 टेस्ट और 16 वनडे खेले हैं।  

छोटे भाई मोर्सलिन बिन मुर्तजा ने बताया कि मशरफे की तबीयत कुछ दिन से ठीक नहीं थी। उन्हें शरीर में दर्द के साथ हल्का बुखार था। इसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, शनिवार को जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल वे ढाका में अपने घर पर ही आइसोलेशन हैं। 

मुर्तजा की सास की रिपोर्ट भी पॉजिटव आई है

मुर्तजा सांसद भी हैं और कोरोनावायरस के बीच अपने संसदीय क्षेत्र नरेल में लोगों को मदद पहुंचाने के काम में जुटे हुए थे। उनके इसी दौरान संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उनकी सास भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गई हैं। 15 जून को उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

अफरीदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे  

बीते हफ्ते पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी और लोगों से दुआ करने की अपील की थी। हाल ही में अफरीदी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) के दौरे पर गए थे। इसके बाद ही उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lucknow University releases exam dates, UG-PG examinations will start from July 7 | लखनऊ यूनिवर्सिटी ने जारी की परीक्षाओं की तारीख, 7 जुलाई से शुरू होंगी यूजी- पीजी की परीक्षाएं

Sun Jun 21 , 2020
कोरोना की वजह से स्थगित हुई 16 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा 10 अगस्त तक चलेंगी बीए और बीकॉम की वार्षिक परीक्षा दैनिक भास्कर Jun 20, 2020, 07:16 PM IST लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्थगित हुई यूजी और पीजी परीक्षाओं के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने […]

You May Like