BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 3 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates | बीएसई सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद, चुनिंदा टेलीकॉम स्टॉक्स में शानदार रैली, वोडाफोन आइडिया 27% और भारती इंफ्राटेल 11% ऊपर बंद

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 3 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • कल बीएसई 185 अंक ऊपर 39,086 पर और निफ्टी 64 पॉइंट ऊपर 11,535 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 1.04 फीसदी बढ़त के साथ 127 अंक ऊपर 12,420 पर बंद हुआ था

गुरुवार को बीएसई 95 अंक गिरकर 38,990.94 अंकों पर और निफ्टी 11,500 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह बीएसई सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 39,165.80 पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 11,566.20 पर कारोबार पर खुला था। वहीं निफ्टी बैंक में 1 फीसदी की गिरावट रही और इंडेक्स 23,575.65 पर बंद हुआ। आज बीएसई मिड कैप में फ्यूचर रिटेल का शेयर 10 फीसदी नीचे बंद हुआ। दोपहर के बाद टेलीकॉम सेक्टर में जोरदार रैली आई। वोडाफोन आइडिया में 27% और भारती इंफ्राटेल में 11% की बढ़त के साथ बंद हुए।

इससे पहले बुधवार को बीएसई 185.23 अंक ऊपर 39,086.03 पर और निफ्टी 64.75 पॉइंट ऊपर 11,535.00 पर बंद हुआ था। कल सुबह बीएसई सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 39 हजार स्तर के नीचे और निफ्टी 11,500 के स्तर के पास खुला था। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल का शेयर 4 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट का शेयर 8 फीसदी के बढ़त साथ बंद हुआ था।

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनी बंद भाव बढ़त (%)
भारती इंफ्राटेल 217.40 10.89
ग्रासिम 727.00 7.16
टाइटन 1,187.80 5.93
यूपीएल 522.50 4.32
विप्रो 283.20 3.47

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनी बंद भाव गिरावट (%)
आईसीआईसीआई बैंक 384.15 2.10
भारती एयरटेल 540.00 1.92
कोटक महिंद्रा बैंक 1,396.40 1.90
एक्सिस बैंक 475.20 1.90
हिंडाल्को 191.85 1.72

बीएसई पर करीब 41 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 156 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,869 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,482 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,204 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 99 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 44 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 283 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 235 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
बुधवार को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 454.84 अंक ऊपर 29,100.50 पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरे अमेरिकी बाजार नैस्डैक में 1.04 फीसदी बढ़त के साथ 127.68 अंक ऊपर 12,420.50 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.54 फीसदी बढ़त के साथ 54.19 पॉइंट ऊपर 3,580.84 पर बंद हुआ था।

इधर, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.06 फीसदी गिरावट के साथ 2.11 अंक नीचे 3,402.69 पर बंद हुआ। वहीं इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38,48,968 हो गई है। इनमें 8,13,489 की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वहीं 29,67,396 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 67,486 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 26,177,603 हो चुकी है। इनमें 867,347 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 189,964 हो चुकी है।

क्लोजिंग बेल: बीएसई 95 अंक गिरकर 38,990.94 अंकों पर और निफ्टी 11,500 के स्तर पर बंद हुआ।

देश के सर्विस सेक्टर की हालत अगस्त में जुलाई के मुकाबले थोड़ी सुधरी, लेकिन इस सेक्टर में अब भी गिरावट चल रही है क्योंकि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मांग और कारोबारी परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। यह बात गुरुवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कही गई है। सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स जुलाई के 34.2 से उछलकर अगस्त 2020 में 41.8 पर पहुंच गया।

02:56 PM वोडाफोन आइडिया के शेयर में 21 फीसदी की बढ़त है।

मुश्किल में चल रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के लिए राहत की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन डॉट इन और वेरिजॉन कम्यूनिकेशन, वोडाफोन आइडिया में 29 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश कर सकती हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) बकाए के भुगतान को ध्यान में रखते हुए वोडाफोन आइडिया को कंपनी में हिस्सेदारी बेचने पर रोक लगा दी थी, हालांकि मंगलवार को आए फैसले के बाद कंपनी को राहत मिल सकती है।

02:54 PM भारती इंफ्राटेल के शेयर में 11 फीसदी तक की बढ़त है।

01:06 PM बीएसई सेंसेक्स 50.40 अंक ऊपर 39,136.43 पर और निफ्टी 20.20 अंक ऊपर 11,555.20 पर कारोबार कर रहा है।

10:11 AM भारती इंफ्राटेल के शेयर में 5 फीसदी तक की बढ़त है।

09:58 AM बीएसई मिड कैप में शामिल 30 में से 20 कंपनियों के शेयर में बढ़त, लेकिन 10 के स्टॉक्स में गिरावट है। फ्यूचर रिटेल का शेयर 10 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

09:51 AM बीएसई ऑटो में शामिल 15 में 14 कंपनियों के शेयर में बढ़त है, लेकिन बॉश लिमिटेड के शेयर में 1 फीसदी तक की गिरावट है।

09:47 AM निफ्टी के टॉप लूजर स्टॉक्स ; आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। आज कारोबार की शुरुआत में ज्यादातर बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट है।

सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर के मुद्दे पर टेलीकॉम कंपनियों को बकाया राशि चुकाने के लिए 10 साल दिए हैं। सरकार तो 20 साल भी देने को तैयार थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का रुख देखते हुए कंपनियों ने 15 साल मांगे थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने न सरकार की सुनी और न ही कंपनियों की और 10 साल में बकाया राशि का भुगतान करने का आदेश दे दिया। भले ही एजीआर एक जटिल मुद्दा है, आगे चलकर इसका खामिजाया हम ग्राहकों को ही भुगतना पड़ेगा।

09:38 AM निफ्टी-50 के टॉप गेनर स्टॉक्स ; भारती एयरटेल के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है।

09:34 AM बीएसई में शामिल 23 सेक्टर्स में से 18 में बढ़त और 5 में गिरावट है।

फॉर्च्यून मैगजीन की ’40 अंडर 40′ की लिस्ट में इस बार अंबानी परिवार के दो सदस्यों का नाम शामिल किया गया है। इसमें अरबपति मुकेश अंबानी के जुड़वां बच्चे ईशा और आकाश अंबानी का नाम है। इसके अलावा इस लिस्ट में एजुकेशन टेक स्टार्टअप बायजू के संस्थापक बायजू रविंद्रन का नाम भी शामिल है।

09:32 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से 29 में बढ़त और 3 में गिरावट है।

09:15 AM बीएसई सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 39,165.80 पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 11,566.20 पर खुला।

बुधवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Taiwan Denounces China's "Vulgar Threats" Towards Czech Republic Speaker

Thu Sep 3 , 2020
Czech Senate President Milos Vystrcil speaks at a news conference in Taipei, Taiwan Taipei: China’s “vulgar threats” over a visit by the Czech Republic’s senate speaker to Taiwan are like a cold, unwelcome winter wind and contrast with the courteous words the speaker offered while in Taiwan, a senior Taiwanese […]