Chennai Super Kings and Kolkata Knight Riders will take 10 extra net bowlers to UAE; while Delhi Capital list includes 6 net bowlers | चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स 10 एक्सट्रा नेट बॉलर यूएई लेकर जाएंगी; जबकि दिल्ली कैपिटल की लिस्ट में 6 नेट बॉलर शामिल हैं

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Chennai Super Kings And Kolkata Knight Riders Will Take 10 Extra Net Bowlers To UAE; While Delhi Capital List Includes 6 Net Bowlers

नई दिल्ली23 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टीमों की तरफ से ऐसे नेट बॉलरों की खोज की जा रही है जो रणजी ट्रॉफी, अंडर-23 और अंडर-19 टूनामेंट खेल चुके हों। अभ्यास सत्र के दौरान सीएसके के कप्तान एमएस धोनी। -फाइल फोटो

  • आईपीएल इस बार यूएई के तीन शहरों- अबू धाबी, दुबई और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा
  • आठ फ्रेंचाइजी टीमों की ओर से करीब 50 युवा क्रिकेटरों को नेट बॉलर के तौर पर यूएई जाने का मौका मिल सकता है

आईपीएल इस बार यूएई के तीन शहरों- अबू धाबी, दुबई और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेल जाएगा। बीसीसीआई को यूएई में मेजबानी के लिए भारत सरकार की तरफ से रही झंडी मिल गई है। ऐसे में कम से कम 50 युवा क्रिकेटरों को फ्रेंचाइजी की आठ टीमों के साथ नेट बॉलर के तौर पर यूएई जाने का मौका मिल सकता है।

बल्लेबाजों को प्रैक्टिस कराने के लिए टीमें अपने साथ युवा गेंदबाजों को ले जाने की योजना तैयार कर रही हैं। युवा गेंदबाजों को इंडिया टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत और सुरेश रैना जैसे बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा।

तीन फ्रेंचाइजी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल ने एजेंसी को इसकी पुष्टि की है। तीनों टीमों ने नेट बॉलर के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

टीमें नेट बॉलरों की तैयार कर रही है लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने मंगलवार को एजेंसी को बताया, “हम यूएई में अभ्यास सत्रों के लिए 10 गेंदबाजों को लेने की योजना बना रहे हैं। वे टीम के साथ होंगे और टूर्नामेंट शुरू होने तक रहेंगे।”

कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी पुष्टि की कि उनके रोस्टर में 10 नेट बॉलर भी होंगे, मुंबई के पूर्व कप्तान और उनके अकेडमी कोच अभिषेक नायर इसके लिए गेंदबाजों का चयन करेंगे। दिल्ली कैपिटल भी 6 बॉलरों को अपनी सूची में ले रही है, जो टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अपनी अकेडमी से नेट बॉलरों के लिए सूची तैयार कर रही है।

रणजी और अंडर-19, 23 खेल चुके युवा गेंदबाजों को मिलेगा मौका

टीमों ने नेट बॉलरों की खोज शुरू कर दी है। फ्रेंचाइजी टीमों ने रणजी ट्रॉफी खेले और अंडर-23 और अंडर-19 चुके क्रिकेटरों को अपने साथ जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, कुछ टीमें ऐसे युवा गेंदबाजों की सूची तैयार कर उनके परफॉरमेंस को खंगाल रही है, जो आईपीएल की नीलामी के लिए बीसीसीआई की लिस्ट में शामिल थे, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।

टीमें जूनियर प्लेयर और लोकल बॉलर को नेट बॉलर के तौर पर देती थी मौका

इंडिया में आईपीएल होने के दौरान फ्रेंचाइजी टीमें जूनियर प्लेयर्स और लोकल बॉलर को ही प्रैक्टिस सेशन में बैट्समैन को गेंदबाजी करने का मौका देती थी। चूंकि, इस बार आईपीएल यूएई में हो रहा है।

वहां पर बायो-सिक्योर माहौल में टूर्नामेंट में है। ऐसे में लोकल बॉलर को सुरक्षा कारणों से मौका देना मुश्किल होगा। इसलिए टीमें बॉयो-सिक्योर माहौल के लिए बनाई गए प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए यहीं से नेट बॉलर को लेकर यूएई जाना चाहती हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ECLGS for MSMEs: 24 lakh units benefitted so far out of targeted 45 lakh; disbursal stood at 37%

Thu Sep 3 , 2020
The amount disbursed under ECLGS to MSMEs, as on September 3, 2020, was Rs 1.11 lakh crore. Credit and Finance for MSMEs: Banks and non-banking financial companies (NBFCs) under Modi government’s Rs 3 lakh crore Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) has disbursed credit to 24 lakh Covid-hit MSME accounts […]

You May Like