Dow Jones Live| Uncertain environment around the world, Dow Jones opened with decline, Corona infects figures in US reached 62.91 lakh | दुनियाभर में अनिश्चित्ता का माहौल, गिरावट के साथ खुला डाउ जोंस, यूएस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 62.91 लाख के पार पहुंचा

  • Hindi News
  • Business
  • Dow Jones Live| Uncertain Environment Around The World, Dow Jones Opened With Decline, Corona Infects Figures In US Reached 62.91 Lakh

न्यूयॉर्क9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नैस्डैक 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 202 अंक नीचे और एसएंडपी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 20 अंक नीचे खुला।

  • बाजार खुलते समय डाउ जोंस 29073, नैस्डैक 12217 और एसएंडपी 3560 अंक पर कारोबार कर रहे थे।
  • बुधवार को डाउ जोंस 1.59 फीसदी यानी 454 अंक की बढ़त के साथ 29100 अंक पर बंद हुआ था।

गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ खुले। डाउ जोंस 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 27 अंक नीचे खुला। नैस्डैक 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 202 अंक नीचे और एसएंडपी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 20 अंक नीचे खुला। बाजार खुलते समय डाउ जोंस 29073, नैस्डैक 12217 और एसएंडपी 3560 अंक पर कारोबार कर रहे थे।

गुरुवार को दुनियाभर के बाजारों में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। जापान और कोरिया को छोड़कर दुनिया के लगभग सभी प्रमुख बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। जापान का निक्केई 218 अंक और कोरिया का कोस्पी 31 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि चीन का शंघाई कम्पोसिट 19 अंक, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सैंग 112 अंक और भारत का निफ्टी में 7 अंक नीचे गिरकर बंद हुए। वहीं, इस समय यूके का FTSE, फ्रांस का CAC, जर्मनी का DAX बढ़त में जबकि मैक्सिको का IPC और रूस का MICEX गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था डाउ जोंस
बुधवार को डाउ जोंस 1.59 फीसदी यानी 454 अंक की बढ़त के साथ 29100 अंक पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.04 फीसदी यानी 127 अंक की बढ़त के साथ 12420 अंक पर और एसएंडपी 1.54 फीसदी यानी 54 अंक की बढ़त के साथ 3580 अंक पर बंद हुआ था।

अमेरिका: 62.91 लाख के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
worldometers वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 62 लाख 91 हजार 627 पर पहुंच गया। देश में अब तक 1 लाख 90 हजार 014 मौतें हो चुकी हैं जबकि 35 लाख 47 हजार 926 लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 62 लाख 13 हजार 863 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 84 लाख 79 हजार 599 मरीज ठीक हो चुके हैं। 8 लाख 68 हजार 154 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में मेल वोटिंग का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लगातार विरोध कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने अजीब सुझाव दिया। कहा- नॉर्थ कैरोलिना के लोगों को दो बार वोटिंग करके इलेक्शन सिस्टम की सिक्योरिटी की जांच करनी चाहिए। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति का यह सुझाव गैरकानूनी है। लेकिन, ट्रम्प का कहना है कि इससे वोटिंग सिस्टम की सही जांच हो सकेगी।

नॉर्थ कैरोलिना के विलमिंग्टन में बुधवार को मीडिया से बातचीत करते ट्रम्प। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- अगर अमेरिकी इलेक्शन सिस्टम मजबूत हुआ तो लोग दो बार वोटिंग नहीं कर सकेंगे, लेकिन इसकी जांच जरूरी है।

नॉर्थ कैरोलिना के विलमिंग्टन में बुधवार को मीडिया से बातचीत करते ट्रम्प। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- अगर अमेरिकी इलेक्शन सिस्टम मजबूत हुआ तो लोग दो बार वोटिंग नहीं कर सकेंगे, लेकिन इसकी जांच जरूरी है।

इससे सिस्टम की परख होगी
मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रम्प ने लोगों को बैलट वोटिंग और चुनाव के दिन खुद जाकर वोट डालने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें बैलट भेजने दें और साथ ही वोटिंग के लिए भी जाने दें। दावा किया जाता है कि हमारा सिस्टम मजबूत है। अगर ये सच है तो लोग दोबारा वोट नहीं डाल पाएंगे। और अगर इस सिस्टम में कोई खामी है तो लोग दो बार भी वोटिंग कर देंगे।’’

गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार

कल सुबह बीएसई सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 39 हजार स्तर के नीचे और निफ्टी 11,500 के स्तर के पास खुला था।

कल सुबह बीएसई सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 39 हजार स्तर के नीचे और निफ्टी 11,500 के स्तर के पास खुला था।

गुरुवार को बीएसई 95 अंक गिरकर 38,990.94 अंकों पर और निफ्टी 7.55 अंक नीचे गिरकर 11,500 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह बीएसई सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 39,165.80 पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 11,566.20 पर कारोबार पर खुला था। इससे पहले बुधवार को बीएसई 185.23 अंक ऊपर 39,086.03 पर और निफ्टी 64.75 पॉइंट ऊपर 11,535.00 पर बंद हुआ था। कल सुबह बीएसई सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 39 हजार स्तर के नीचे और निफ्टी 11,500 के स्तर के पास खुला था। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल का शेयर 4 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट का शेयर 8 फीसदी के बढ़त साथ बंद हुआ था।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Facebook To Ban New Political Advertising In Week Before Polls

Fri Sep 4 , 2020
Facebook promises to add informational label to content aiming to delegitimise results (Representational) San Francisco: Facebook said Thursday it will ban new political advertising the week before the US election, one of its most sweeping moves yet against disinformation as CEO Mark Zuckerberg warned of a “risk of civil unrest” […]