Bihar; Robbers Loot Patna Businessman Of Rs Three Lakh At Gunpoint | पटना में दिनदहाड़े कारोबारी पर पिस्तौल तानकर बदमाशों ने तीन लाख रुपए लूटे

पटना43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस।

  • कारोबारी ने बताया कि पांच से अधिक की संख्या में अपराधी थे
  • वारदात को अंजाम देने के बाद वे पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले

पटना के बिहटा में शुक्रवार दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने सब्जी कारोबारी से तीन लाख रुपए लूट लिए। कारोबारी गद्दी से सुबह करीब 11.30 बजे घर लौट रहा था। इसी दौरान देवी स्थान के पास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे घात लगाए अपराधियों ने कारोबारी को रोक लिया और उससे रुपए से भरा बैग मांगा। कारोबारी ने जब बैग देने से मना कर दिया तब दो अपराधियों ने उसके भेजे (सिर) में पिस्तौल तान दिया और रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

कारोबारी संजय पाल ने बताया कि सब्जी का कारोबार करके वह गद्दी से वापस घर लौट रहा था। इसके बाद उसे दफ्तर जाना था। अपराधियों की संख्या पांच से अधिक थी। सभी नकाबपोश थे और किसी की पहचान नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस का कहना है कि कारोबारी के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Primal Fear Ending Explained: A Closer Look At That Dark Twist

Fri Sep 4 , 2020
What Happened At The End? Vail wants to prove Aaron’s innocence by arguing that he has dissociative identity disorder. To prove this, Vail has Aaron take the stand and then tries to provoke him to get his other personality, Roy, to appear. Vail’s attempts alone don’t work, so he lets […]

You May Like