पटना43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस।
- कारोबारी ने बताया कि पांच से अधिक की संख्या में अपराधी थे
- वारदात को अंजाम देने के बाद वे पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले
पटना के बिहटा में शुक्रवार दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने सब्जी कारोबारी से तीन लाख रुपए लूट लिए। कारोबारी गद्दी से सुबह करीब 11.30 बजे घर लौट रहा था। इसी दौरान देवी स्थान के पास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे घात लगाए अपराधियों ने कारोबारी को रोक लिया और उससे रुपए से भरा बैग मांगा। कारोबारी ने जब बैग देने से मना कर दिया तब दो अपराधियों ने उसके भेजे (सिर) में पिस्तौल तान दिया और रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
कारोबारी संजय पाल ने बताया कि सब्जी का कारोबार करके वह गद्दी से वापस घर लौट रहा था। इसके बाद उसे दफ्तर जाना था। अपराधियों की संख्या पांच से अधिक थी। सभी नकाबपोश थे और किसी की पहचान नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस का कहना है कि कारोबारी के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
0