CPL 2020: Guyana Amazon Warriors Kevin Sinclair does a dangerous somersault after taking the wicket of Barbados Tridents Mitchell Santner | कैरेबियन प्रीमियर लीग में गेंदबाज केविन सिंक्लेयर ने हवा में कलाबाजियां करते हुए मनाया विकेट का जश्न, वीडियो हैरान कर देगा

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • CPL 2020: Guyana Amazon Warriors Kevin Sinclair Does A Dangerous Somersault After Taking The Wicket Of Barbados Tridents Mitchell Santner

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीपीएल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर गयाना अमेजन वॉरियर्स के केविन सिंक्लेयर की इस कलाबाजी का वीडियो ‘डबल ट्रबल इन बबल’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया है।

  • गयाना अमेजन वॉरियर्स के गेंदबाज केविन सिंक्लेयर ने डिफेंडिंग चैम्पियन बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ मैच में विकेट लेने के बाद दो समरसॉल्ट किए
  • सिंक्लेयर ने ट्राइडेंट्स की पारी के 16वें ओवर में मिशेल सेंटनर को 18 रन पर आउट कर अहम पार्टनरशिप तोड़ी थी, उनकी टीम ने मैच 6 विकेट से जीता

कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को गयाना अमेजन वॉरियर्स और डिफेंडिंग चैम्पियन बारबाडोस ट्राइटेंड के बीच हुए मैच में केविन सिंक्लेयर ने अपने विकेट का जश्न अनूठे अंदाज में मनाया। उन्होंने मैदान पर किसी जिमनास्ट की तरह समरसॉल्ट किए। हवा में उनकी इस कलाबाजी को देखकर खिलाड़ियों के साथ ही कमेंटेटर भी दंग रह गए।

सिंक्लेयर पहले भी हवा में कलाबाजियां खाते हुए विकेट का जश्न मनाते रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने इसे और मुश्किल बनाते हुए दो समरसॉल्ट किए।

आईसीसी ने सिंक्लेयर का वीडियो शेयर किया

सीपीएल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर सिंक्लेयर की इस कलाबाजी का वीडियो ‘डबल ट्रबल इन बबल’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) ने भी इस गेंदबाज का वीडियो साझा किया है।

गयाना अमेजन वॉरियर्स सेमीफाइनल में पहुंचीं

गयाना अमेजन वॉरियर्स के गेंदबाज सिंक्लेयर ने ऐसा ट्राइटेंड की पारी के 16वें ओवर में किया। इस ओवर में उन्होंने ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर को 18 रन पर आउट कर अहम साझेदारी तोड़ी। डिफेंडिंग चैम्पियन की इस मैच में बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 89 रन ही बना सकी।

वॉरियर्स के लिए ताहिर ने तीन विकेट लि

गयाना वॉरियर्स के लिए रोमारियो शेफर्ड और इमरान ताहिर सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। ताहिर सबसे इकोनॉमिकल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन ही दिए। जीत के लिए मिले 90 रन के टारगेट को गयाना वॉरियर्स ने 15वें ओवर 4 विकेट खोकर ही पूरा कर लिया।

बारबाडोस ट्राइडेंट्स टूर्नामेंट से बाहर

इस हार के साथ ही बारबाडोस ट्राइडेंट्स का सीपीएल में सफर खत्म हो गया है। टीम 9 में से 2 मैच ही जीत सकी है और पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। वहीं, दूसरी तरफ गयाना अमेजन वॉरियर्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई और सीपीएल के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Maruti Suzuki CEO Kenichi Ayukawa becomes new president of SIAM | मारुति सुजुकी के सीईओ केनिचि आयुकावा बने सियाम के नए प्रेसिडेंट, दो साल तक पद पर रहेंगे

Fri Sep 4 , 2020
नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक आयुकावा सियाम के प्रेसिडेंट पद पर राजन वधेरा की जगह लेंगे सियाम की एक्जीक्युटिव कमेटी ने एजीएम के बाद किया चुनाव अशोक लीलैंड के सीईओ विपिन सोंधी नए वाइस प्रेसिडेंट वाहन उद्योग के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को कहा […]

You May Like