Vodafone Idea to raise Rs 25000 crore fund board gave approval | वोडाफोन आईडिया 25,000 करोड़ रुपए का फंड जुटाएगी, बोर्ड ने दी मंजूरी

नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वोडाफोन आईडिया शेयर और डेट इंस्ट्रूमेंट के जरिये जुटाएगी फंड

  • कंपनी 15,000 करोड़ रुपए तक के अनसेक्योर्ड और/या सेक्योर्ड एनसीडी जारी कर सकती है
  • एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के मद में कंपनी पर करीब 50,000 करोड़ रुपए का बकाया है

टेलीकॉम सेवा देने वाली कंपनी वोडाफोन आईडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 25,000 करोड़ रुपए (मौजूदा विनिमय दर पर करीब 3.41 अरब डॉलर) तक का फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वह शेयर और डेट इंस्ट्रूमेंट के जरिये फंड जुटाएगी। कुल फंड रेजिंग 25,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नहीं होगा।

फंड जुटाने की अपनी योजना में कंपनी ने 15,000 करोड़ रुपए तक के अनसेक्योर्ड और/या सेक्योर्ड नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने का भी उल्लेख किया है। ये डिबेंचर्स एक बार में या एक से अधिक बार में पब्लिक ऑफरिंग या प्राइवेट प्लेसमेंट या अन्य तरीके से जारी किए जा सकते हैं। फंड जुटाने की योजना पर शेयरधारकों से मंजूरी ली जाएगी। अन्य नियामकीय मंजूरी भी ली जाएगी।

कंपनी को एजीआर बकाए के 10% का भुगतान इसी साल करना है

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिनों पहले सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया था कि वे एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) से जुड़े बकाए का 10 फीसदी का भुगतान इसी साल कर दें। कोर्ट के आदेश के मुताबिक ये कंपनियां एजीआर की बची हुई रकम का भुगतान 10 किस्तों में करेंगी। कंपनियों को इन 10 किस्तों का भगतान अगले कारोबारी साल (2021-22) से करना होगा।

गंभीर नकदी संकट में फंसी है कंपनी

पैसे की कमी से जूझ रही इस कंपनी को इस फंड से बड़ी सहायता मिलेगी। कंपनी भारी घाटे में चल रही है। कंपनी के ग्राहक घटते जा रहे हैं। उसका एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) भी कम है। एजीआर के मद में कंपनी पर करीब 50,000 करोड़ रुपए का बकाया है।

कमर्शियल कोल माइनिंग:38 खदानों की नीलामी होगी, इससे पहले 41 खदानों की लिस्ट जारी हुई थी

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

US Vote-By-Mail Begins As White House Campaign Turns Ugly

Sat Sep 5 , 2020
How US vote has become another flashpoint in an increasingly divisive political landscape (File) Washington: The US election is officially open: North Carolina on Friday launched vote-by-mail operations for the November 3 contest between President Donald Trump and Democrat Joe Biden, which is getting uglier by the hour. With two […]