Sushant Singh Rajput Housekeeper Dipesh Sawant Arrested By Ncb – सुशांत केस: एक्शन मोड में एनसीबी, दीपेश सावंत को किया गिरफ्तार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 05 Sep 2020 08:24 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले  की जांच तेजी के साथ कर रही है। आज दिनभर एनसीबी एक्शन मोड में नजर आई और एक बाद के बड़े कदम उठाए। ऐसे में अब खबर सामने है कि एनसीबी ने  दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के हाउसकीपर दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार कर लिया है। याद दिला दें कि दीपेश सावंत से एनसीबी पहली पूछताछ भी कर चुकी थी। लेकिन अब उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। NCB के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने बताया कि रिया और शोविक का सामना दीपेश से करवाया जाएगा

बता दें कि दीपेश सावत की कुछ दिनों पहले एक व्हाट्सएपचैट सामने आई थी।  खास बात ये है कि ये चैट 14 जून के 10 बजकर 51 मिनट से लेकर 4 बजकर 29 मिनट के बीच की है जिसमें सुशांत का भी जिक्र किया गया  था। इस चैट में दीपेश ने किसी को लिखा कि मुझे सुशांत ने फ्लिपकार्ट डील को लेकर आपके संपर्क में रहने के लिए कहा है। इसके बाद 2 बजकर 48 मिनट यानी सुशांत की मौत के बाद उस शख्स की ओर से जवाब आया था। जवाब में लिखा गया था- भाई सेफ हैं ना? प्लीज जवाब दें, आपको कोई हेल्प चाहिए तो फोन करना हम बाहर हैं, अगर आपको कोई जरूरत लगे तो बताना हम 5 मिनट में आ जाएंगे। वहीं उसी शख्स ने 9 जून को सुशांत से व्हाट्सएप पर बातचीत की थी। जिसमें उसने सुशांत को लिखा था- ‘भाई फ्लिपकार्ट आपसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है उन्हें किसका नम्बर दूं’। तो सुशांत की ओर से रिप्लाई था कि, ‘दीपेश मेरे साथ है’।

इसके अलावा बता दें कि सिद्दार्थ पिठानी ने सीबीआई को दिए अपने बयान में बताया था कि रिया चक्रवर्ती कभी भी खुद ड्रग्स या मारिजुआना नहीं खरीदती थीं, बल्कि वह दीपेश सावंत, कुक नीरज, केशव और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के जरिए ड्रग्स मंगाया करती थी। ऐसे में दीपेश भी ड्रग्स के केस में कई अहम और बड़े खुलासे कर सकते हैं।

याद दिला दें कि आज ही अदालत ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और दिवंगत अभिनेता के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को नौ सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेजा था। एजेंसी ने अदालत से कहा कि शौविक का सामना राजपूत के स्टाफ में शामिल रहे दीपेश सावंत तथा अभिनेता की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से कराना जरूरी है।

नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले  की जांच तेजी के साथ कर रही है। आज दिनभर एनसीबी एक्शन मोड में नजर आई और एक बाद के बड़े कदम उठाए। ऐसे में अब खबर सामने है कि एनसीबी ने  दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के हाउसकीपर दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार कर लिया है। याद दिला दें कि दीपेश सावंत से एनसीबी पहली पूछताछ भी कर चुकी थी। लेकिन अब उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। NCB के अधिकारी मुथा अशोक जैन ने बताया कि रिया और शोविक का सामना दीपेश से करवाया जाएगा

बता दें कि दीपेश सावत की कुछ दिनों पहले एक व्हाट्सएपचैट सामने आई थी।  खास बात ये है कि ये चैट 14 जून के 10 बजकर 51 मिनट से लेकर 4 बजकर 29 मिनट के बीच की है जिसमें सुशांत का भी जिक्र किया गया  था। इस चैट में दीपेश ने किसी को लिखा कि मुझे सुशांत ने फ्लिपकार्ट डील को लेकर आपके संपर्क में रहने के लिए कहा है। इसके बाद 2 बजकर 48 मिनट यानी सुशांत की मौत के बाद उस शख्स की ओर से जवाब आया था। जवाब में लिखा गया था- भाई सेफ हैं ना? प्लीज जवाब दें, आपको कोई हेल्प चाहिए तो फोन करना हम बाहर हैं, अगर आपको कोई जरूरत लगे तो बताना हम 5 मिनट में आ जाएंगे। वहीं उसी शख्स ने 9 जून को सुशांत से व्हाट्सएप पर बातचीत की थी। जिसमें उसने सुशांत को लिखा था- ‘भाई फ्लिपकार्ट आपसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है उन्हें किसका नम्बर दूं’। तो सुशांत की ओर से रिप्लाई था कि, ‘दीपेश मेरे साथ है’।

इसके अलावा बता दें कि सिद्दार्थ पिठानी ने सीबीआई को दिए अपने बयान में बताया था कि रिया चक्रवर्ती कभी भी खुद ड्रग्स या मारिजुआना नहीं खरीदती थीं, बल्कि वह दीपेश सावंत, कुक नीरज, केशव और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के जरिए ड्रग्स मंगाया करती थी। ऐसे में दीपेश भी ड्रग्स के केस में कई अहम और बड़े खुलासे कर सकते हैं।

याद दिला दें कि आज ही अदालत ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और दिवंगत अभिनेता के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को नौ सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेजा था। एजेंसी ने अदालत से कहा कि शौविक का सामना राजपूत के स्टाफ में शामिल रहे दीपेश सावंत तथा अभिनेता की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से कराना जरूरी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

10 arrested, including 8 naxalites, arms and explosives recovered in Bihar, Munger News in Hindi

Sat Sep 5 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : शनिवार, 05 सितम्बर 2020 8:43 PM मुंगेर । बिहार में मुंगेर पुलिस और एसटीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर, 8 नक्सलियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुंगेर की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने शनिवार को बताया कि पिछले तीन […]

You May Like