- Hindi News
- Sports
- Indian Tennis Player Sumit Nagal In US Open Singles Main Draw After Roger Federer Rafael Nadal Pulled Out US Open News Updates
एक महीने पहले
सुमित नागल वर्ल्ड रैंकिंग में 127वें नंबर पर काबिज हैं। रैंकिंग के लिहाज से सुमित आखिरी खिलाड़ी हैं, जिन्हें यूएस ओपन में डायरेक्ट एंट्री मिली।
- सुमित नागल पिछले साल मेन ड्रॉ के पहले राउंड में अपने ड्रीम खिलाड़ी रोजर फेडरर से 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से हारे थे
- 11 साल में पहली बार राफेल नडाल और फेडरर किसी ग्रैंड स्लैम के मेन ड्रॉ में नहीं खेलेंगे, 1999 से दोनों खेलते आ रहे हैं
युवा भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल को ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में सीधे इंट्री मिली है। वे पहली बार सीधे मेन ड्रॉ में खेलेंगे। पिछली बार वे क्वालिफाई करके पहुंचे थे। तब सुमित पहले ही राउंड में उनके ड्रीम प्लेयर रोजर फेडरर से हारे थे।
सुमित का पिछली साल पहला ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन ही था। वे 25 साल से कम उम्र में किसी ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी थे। हालांकि पहले राउंड में उन्हें रोजर फेडरर ने 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से हराया था।
सुमित वर्ल्ड रैंकिंग में 127वें नंबर पर
कोरोना के कारण 31 अगस्त से शुरू हो रहे यूएस ओपन से फेडरर और नडाल समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने नाम वापस ले लिया है। इस कारण ऑर्गनाइजर्स ने क्वालिफाई खिलाड़ियों की नई लिस्ट जारी की, जिसमें वर्ल्ड रैंकिंग में 127वें नंबर पर काबिज सुमित को एंट्री मिल गई। रैंकिंग के लिहाज से सुमित आखिरी खिलाड़ी हैं, जिन्हें डायरेक्ट एंट्री मिली। सुमित 2015 में विंबलडन जूनियर डबल्स के चैम्पियन भी रहे हैं।
इस बार डिफेंडिंग चैम्पियन नडाल समेत कई दिग्गज नहीं खेलेंगे
कोरोना के कारण डिफेंडिंग चैम्पियन राफेल नडाल और महिलाओं में दुनिया की नंबर-1 एश्ले बार्टी ने यूएस ओपन से नाम वापस लिया है। वहीं, वर्ल्ड नंबर-4 स्विटजरलैंड के फेडरर घुटने की सर्जरी के कारण इस साल कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। इनके अलावा पूर्व चैम्पियन स्टेन वावरिंका, निक किर्गियोस, फैबियो फोगनिनी और गेल मोनफिल्स भी यूएस ओपन में नहीं खेल रहे हैं।
21 साल में पहली बार नडाल-फेडरर किसी ग्रैंड स्लैम में नहीं खेलेंगे
1999 के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब नडाल और फेडरर दोनों किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के मेन ड्रॉ में नजर नहीं आएंगे। 19 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल के पास यूएस ओपन में फेडरर के 20 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका था।