Donald Trump Boat Parade Texas | Donald Trump Boat Parade in Texas failed as 4 Boats Sink During event Lake Travis. | टेक्सास में ट्रम्प की बोट रैली के दौरान चार नावें डूबीं, सभी लोगों को बचाया गया- देखें फोटोज

  • Hindi News
  • International
  • Donald Trump Boat Parade Texas | Donald Trump Boat Parade In Texas Failed As 4 Boats Sink During Event Lake Travis.

टेक्सॉस3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक्सास के लेक ट्रैविस में की तेज लहरों में फंसी ट्रम्प समर्थकों की नावें।

  • परेड में 8 फीट से लेकर 60 फीट तक की बोट शामिल हुईं
  • झील में अचानक तेज लहरें उठने से हादसा हो गया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के इलेक्शन कैंपेन के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। टेक्सास की लेक ट्रैविस में बोट परेड निकाली जा रही थी। इस दौरान करीब चार नाव झील में डूब गईं। हालांकि, फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी लोग बचा लिए गए।

ट्रैविस काउंटी की प्रवक्ता क्रिस्टेन डार्क ने बताया कि हादसा दोपहर 12 बजे करीब हुआ।

ट्रैविस काउंटी की प्रवक्ता क्रिस्टेन डार्क ने बताया कि हादसा दोपहर 12 बजे करीब हुआ।

माना जा रहा है कि बोट बहुत ज्यादा थीं। जब वे एक साथ चलीं तो लहरें पैदा हुईं, जिससे हादसा हुआ। नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक लेक के पास हवा 10 मील प्रति घंटा ( 16 किमी/घंटा) की रफ्तार से चल रही थी।

माना जा रहा है कि बोट बहुत ज्यादा थीं। जब वे एक साथ चलीं तो लहरें पैदा हुईं, जिससे हादसा हुआ। नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक लेक के पास हवा 10 मील प्रति घंटा ( 16 किमी/घंटा) की रफ्तार से चल रही थी।

रेस्क्यू टीम ने बताया कि पानी में बहुत तेज लहरें उठ रहीं थीं। इससे बचाव कार्य में परेशानी हुई। शुरुआत में पता भी नहीं था कि कितने लोग डूबे हैं।

रेस्क्यू टीम ने बताया कि पानी में बहुत तेज लहरें उठ रहीं थीं। इससे बचाव कार्य में परेशानी हुई। शुरुआत में पता भी नहीं था कि कितने लोग डूबे हैं।

ट्रम्प के इस इवेंट को मैनेज करने वाले स्टीव सैलिनास ने कहा कि बोट परेड में सभी आकार (8 फीट से 60 फीट तक) की बोट मौजूद थीं।

ट्रम्प के इस इवेंट को मैनेज करने वाले स्टीव सैलिनास ने कहा कि बोट परेड में सभी आकार (8 फीट से 60 फीट तक) की बोट मौजूद थीं।

स्टीव ने कहा कि पहले पानी शांत था, लेकिन जैसे ही उसमें बोट उतारी गईं। अचानक लहरें उठने लगीं।

स्टीव ने कहा कि पहले पानी शांत था, लेकिन जैसे ही उसमें बोट उतारी गईं। अचानक लहरें उठने लगीं।

तेज लहरें उठने की वजह से हादसा हो गया।

तेज लहरें उठने की वजह से हादसा हो गया।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Balraj Syal ties the knot with singer Deepti Tuli in a hush-hush wedding : Bollywood News

Sun Sep 6 , 2020
Balraj Syal who was last seen in Khatron Ke Khiladi and as Shehnaaz Gill’s potential suitor in Mujhse Shaadi Karoge, has tied the knot with singer Deepti Tuli. They met back in 2019 in Chandigarh and Balraj developed an instant liking for her. however, he says she did not reciprocate […]

You May Like